-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/01/kullu-1-2.jpg)
Kullu पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने घेरी जयराम सरकार, बोले डेढ़ साल की मेहमान है BJP Govt
कुल्लू। हिमाचल में बीजेपी सरकार (BJP Govt) डेढ़ साल की मेहमान रह गई है। ऐसे में प्रदेश सरकार के मंत्री लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें झुठे वादों से अपने जाल में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। यह तंज आज कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के युवा नेता एवं शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने कुल्लू दौरे के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने परिधिगृह में पदाधिकारियों और नवनिर्वाचित नगर परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों के प्रधान उपप्रधान समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों से मुलाकात की। विक्रमादित्स सिंह ने कहा कि जिस तरह से सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और उनके मंत्री नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में 75 प्रतिशत जीतकर आए प्रत्याशियों को अपना बता रहे हैं। हम इस तरह के दावों पर विश्वास नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार (State Govt) और उसके मंत्री लोगों को लुभाने में लगे हुए हैं। वह कभी कहते हैं कि हिमुडा का डायरेक्टर बना देंगे और कभी कहते हैं फोरेस्ट का कॉप्ररेशन अध्यक्ष बना देंगे।
यह भी पढ़ें: Una : जब BDC में 2,268 मत तो प्रधान के लिए 2,276 Vote कैसे, धांधली का आरोप
विक्रमादित्स सिंह ने कहा कि सरकार जाते जाते लोगों को सौगात देने के झूठे वादे कर रही है, ताकि प्रदेश की जनता इनके बहकावे में आ जाए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश की जनता बीजेपी (BJP) को पूरी तरह से नकार चुकी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर नागचला में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (International airport) बनाने की बात करते हैं, लेकिन वहां अभी तक एक ईंट तक नहीं लगा पाए हैं। प्रदेश में नेशनल हाइ वे की स्थिति खस्ताहाल है, जिससे जनता परेशान है। प्रदेश में पिछले वजट सेशन में 14 लाख बेरोजगारी का आंकड़ा था जो कोविड के बाद बढ़कर 20 लाख पहुंच गया है। प्रदेश सरकार को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कब तक पीएम को अपनी वैसाखी के रूप में इस्तेमाल करते रहेंगे। प्रदेश सरकार को जवाबदेही देनी होगी।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….