-
Advertisement
आठ साल पुरानी गाड़ियों पर लगेगा GreenTax, 10 से 25 फीसदी तक कटेगा शुल्क
नई दिल्ली। अगर आपकी गाड़ी आठ से ज्यादा (Eight Year Old Car) पुरानी है तो अब आपको जल्द ही ग्रीन टैक्स (GreenTax) भी देना पड़ सकता है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय पुरानी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी में है। केंद्रीय मंत्रालय (Central Ministry) ने इस बाबत मंजूरी भी दे दी है। बताया जा रहा है कि ग्रीन टैक्स पर 10 से 25 फीसदी रोड टैक्स (Road Tax) लगाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness Certificate) के रिन्यूवल के समय यह टैक्स आपको भरना पड़ेगा।
हालांकि बताया जा रहा है कि औपचारिक रूप से अधिसूचना से पहले इस प्रोपोजल को परामर्श के लिए राज्यों के पास भेजा जाएगा, लेकिन इतना तय है कि अब आपकी आठ साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी आपकी जेब पर और ज्यादा बोझ डालने वाली है। आपको यह भी बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर महीने में भारत की नई कबाड़ नीति के लिए कैबिनेट नोट तैयार किया था। अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पुरानी गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है।