-
Advertisement
Sunny Deol पहले दीप सिद्धू को कहते थे भाई, अब पहचानने से कर रहे इनकार
नई दिल्ली। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया गया, लेकिन इस दिन राजपथ पर हो रही परेड से ज्यादा लोगों की नजर रही किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) पर। किसानों ने शांति पूर्वक ट्रैक्टर रैली आश्वासन दिया था, लेकिन हिंसा और बवाल ने इस वादे को तोड़ दिया। दिल्ली में किसानों ने जमकर तोड़फोड़ की और बवाल मचाया। किसान संगठन ने दिल्ली में हिंसा का ठीकरा जिस शख्स पर फोड़ा उसका नाम दीप सिद्धू (Deep Sidhu) है। किसान संगठनों का आरोप है कि उन्होंने वादे के अनुसार ही शांतिपूर्वक परेड निकाली, लेकिन दीप सिद्धू और अन्य अराजक लोगों ने किसानों को भड़काया। सिद्धू का नाम बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के साथ भी जोड़ा जा रहा है, लेकिन सनी देओल ने सिद्धू के साथ किसी भी तरह के संबंधों से किनारा कर लिया।
यह भी पढ़ें: #FarmersProstests : सिंघु बॉर्डर-टीकरी बॉर्डर-गाजीपुर में इंटरनेट सर्विस रात 12 बजे तक सस्पेंड
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
जय हिन्द— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
लाल किले पर हुए प्रदर्शन में दीप सिद्धू का नाम सामने आने के बाद सनी देओल ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे उसके साथ किसी भी तरह के संबंध नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ” लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है। मैं पहले भी ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।”
SHARE MAX
BJP Leader MP and Actor @iamsunnydeol speaks about Deep Sidhu.
Says : " I know deep for several years. He is more of a Younger Brother to me"
But, today Sunny deol says that he has no relation with Deep. pic.twitter.com/pNZ2rb6BOv
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) January 26, 2021
इसी बीच सनी देओल का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी देओल दीप सिद्धू को अपना छोटा भाई बता रहे हैं। यह वीडियो किसी फिल्म या एल्बम के प्रमोशन का लग रहा है। वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं है। वीडियो में सनी देओल कहते हैं, ”दीप को मैं काफी सालों से जानता हूं, वो मेरे लिए छोटे भाई की तरह है। यह फिल्म में अपनी रुचि दिखाना चाहता है।” सनी देओल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कृप्या झूठ बोलने की कोशिश न करें। हमारी भावनाऐं आहत होती हैं। जय भारत pic.twitter.com/ofFGaTiCpH
— Gurudev Singh 🇮🇳 (@gurudevsinghnhr) January 26, 2021
वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा में अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने करीब 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है, जिन पर हिंसा करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। अब तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं, उपद्रवियों की पहचान की जा रही है जिसके बाद एक्शन लिया जा रहा है। हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में है। लगातार कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस हिंसा की साजिश को लेकर भी मामला दर्ज करेगी। हिंसा से जुड़े मामलों की जांच क्राइम जांच, स्पेशल सेल को सौंपी गई है।