-
Advertisement
Budget Session में सरकार को घेरने की तैयारी : राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगी कांग्रेस समेत 16 पार्टियां
नई दिल्ली। देश में कृषि कानून और किसानों के आंदोलन का मुद्दा काफी गहरा गया है और इस बार विपक्ष संसद सत्र में इसे उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। 29 जनवरी यानी शुक्रवार से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र (Budget Session) के पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। उस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद (Parliament) के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित कर सरकार की भावी योजनाओं का खाका पेश करेंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण का कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), शिवसेना, अकाली दल, आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) समेत 16 पार्टियां बहिष्कार करेंगी। इन सभी पार्टियों की ओर से ये बयान जारी किया गया है।
ये भी पढे़ं – कृषि कानूनों की IMF की मुख्य अर्थशास्त्री ने की प्रशंसा, बोलीं-इनमें Farmers की आय बढ़ाने की क्षमता
The Congress party & 15 other Opposition parties have decided to boycott the President's address to Parliament on 29th Jan 2021 in solidarity with the farmers of India.
Here is the joint statement: pic.twitter.com/mJo9Q4fXyd
— Congress (@INCIndia) January 28, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सभी 16 राजनीतिक दल (Political party) एक बयान जारी कर रहे हैं कि हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं, जो कल संसद में दिया जाएगा, इस फैसले के पीछे प्रमुख कारण यह है कि तीनों कृषि कानूनों को विपक्ष के बिना बहस सदन में जबरन पारित किया गया है। कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), डीएमके, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआई (एम), आईजेएमएल, आरसीपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, अकाली दल और आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगी।