-
Advertisement
Himachal Job: मल्टीनेशनल कंपनी सीधे interview से भरेगी 64 पद, इस दिन होंगे साक्षात्कार
सुंदरनगर। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनी हिमाचल प्रदेश मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड (Himachal Pradesh, Manpower Associates Limited) 64 विभिन्न पद सीधे इंटरव्यू (interview) के माध्यम से भरेगी। इंटरव्यू 3 फरवरी, 2021 को सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 2.00 बजे तक मुख्य कार्यालय सुंदरनगर में होंगे। प्रदेश के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार अपने प्रमाणपत्रों के साथ इंटरव्यू में भाग ले सकता है। इंटरव्यू बीबीएमबी कॉलोनी नया बाजार नजदीक सिनेमा थिएटर सुंदरनगर (Sundernagar) मुख्य कार्यालय में लिए जाएंगे। यह जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा और एचआर ओपीएस अधिकारी विनोद कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स एग्जीक्यूटिव ऑफिस वर्क के पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। इंटरव्यू में प्रदेश का कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर भाग ले सकता है।
यह भी पढ़ें: Himachal : मल्टीनेशनल कंपनी ने 324 को भेजे ज्वाइनिंग लेटर, 25 हजार मिलेगा मासिक वेतन
चयनित अभ्यर्थियों को यहां देनी होंगी सेवाएं
सेल्स एग्जीक्यूटिव ऑफिस वर्क पद के लिए चयनित अभ्यर्थी जिला कुल्लू, मनाली में अपनी सेवाएं देंगे। इसके साथ ही चयनित सिक्योरिटी गार्ड, नालागढ़, बद्दी जिला सोलन में अपनी सेवाएं देंगे। यहां बता दें कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। एक्ससर्विसमैन सेना से रिटायर हवलदार रैंक, सिपाही रैंक, मेजर रैंक, कैप्टन रैंक, कर्नल रैंक से सेवानिवृत्त हुए बेरोजगार उम्मीदवारों (Unemployed candidates) को कंपनी सुपरवाइजर पद के लिए प्राथमिकता देगी। इसके लिए कंपनी प्रबंधन ने शारीरिक मापदंड में सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए ऊंचाई 5 फीट 6 इंच, एवं वजन 55 किलोग्राम, सीना 31/32 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (Medical fitness certificate) प्राइवेट हॉस्पिटल या फिर हिमाचल के सरकारी हस्पताल का होना अनिवार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal : सुरक्षाकर्मियों की होगी भर्ती, ये होंगे पात्र- ऐसे करें आवेदन
चयनियत अभ्यर्थियों को इतना मिलेगा वेतन
कंपनी द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थी 10 फरवरी, 2021 को मल्टीनेशनल कंपनियों (Multinational companies) में अपनी रेगुलर आधार पर ही सेवाएं देंगे। सेल्स एग्जीक्यूटिव ऑफिस वर्क पद के लिए मासिक वेतनमान 10,500 /-जीपी प्रति माह तौर पर दिया जाएगा। वहीं, चयनित सिक्योरिटी गार्ड को मासिक वेतनमान (Monthly salary) 8 घंटे की सेवाएं देने पर 10,000 /-जीपी रुपए दिया जाएगा और 12 घंटे की सेवाएं देने पर 14,500 दिया जाएगा। इसके साथ ही रहने की निशुल्क सुविधा कंपनी द्वारा दी जाएगी और खाने की कैंटीन सुविधा भी मिलेगी। पीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस, ग्रुप इंश्योरेंस, प्रमोशन, ओवरटाइम, महंगाई भत्ता, बोनस, लीव अलग से दिए जाएंगे। यह इंटरव्यू सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 (Covid-19) को ध्यान में रखते हुए और सभी नियमों का पालन करते हुए लिए जाएंगे। जिसमें स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Himachal में सरकारी नौकरी का मौका, IHBT में निकली भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई
4 घंटे चलेगा इंटरव्यू यह प्रमाण पत्र लाना जरूरी
सभी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सूचना सभी रोजगार कार्यालयों (Employment office) को भी प्रेषित कर दी जाएगी। कंपनी प्रबंधन (company management) ने सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि इंटरव्यू के दिन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र साथ में अवश्य लेकर आएं। मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, सिक्योरिटी गार्ड पद के लिए अनिवार्य किया गया है, जिसमें ब्लड प्रेशर लेवल, शुगर लेवल, कोलेस्ट्रॉल लेवल, ब्लड ग्रुप, और वजन का विवरण किया गया हो, साथ में लेकर आए। सभी चयनित अभ्यर्थियों (Selected candidates) को उसी दिन नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे या फिर भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे जाएंगे। यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं। इंटरव्यू की प्रक्रिया 4 घंटे चलेगी। इसमें केवल हिमाचल मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड के हिस्से में 64 पद ही आए हैं। मल्टीनेशनल कंपनियों में चेकमेट सिक्योरिटी सर्विस लिमिटेड, एसएस प्लास्टिक बद्दी, ग्लेशियल एडवेंचर्स इंडिया लिमिटेड मनाली के लिए ही भर्ती की जा रही है। इंटरव्यू देने के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-262215 या कंपनी के प्लेसमेंट अधिकारी एचआर ओपीएस 8580722319, 6230256177 के नंबरों पर भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं।