-
Advertisement
Big Breaking: आठ विषयों की टैट परीक्षा का रिजल्ट आउट, 17 फीसदी भी नहीं हो सके पास
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board) ने आठ विषयों की टैट परीक्षा (TET Exam) का रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आठ विषयों की टैट परीक्षाएं 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई गई थीं। परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग : TGT Arts पोस्ट कोड 795 के इन छात्रों की दोबारा होगी लिखित परीक्षा, तिथि तय
हैरानी की बात यह है कि आठ विषयों में 17 फीसदी अभ्यर्थी भी पास नहीं हो सकें हैं। सभी विषयों में पास प्रतिशतता 16.25 फीसदी रही है। आठ विषयों की परीक्षा के लिए 41 हजार 807 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 36,773 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 5,976 पास हुए हैं। वहीं 30,797 फेल घोषित किए गए हैं। विषयवार रिजल्ट की बात करें तो टीजीटी आर्ट्स का रिजल्ट 12.56 फीसदी रहा है। टीजीटी मेडिकल का 10.91, पंजाबी का 3.09, उर्दू का 27.27, जेबीटी का 25.94, शास्त्री का 29.23, टीजीटी नॉन मेडिकल का 17.11 और एलटी का 10.25 फीसदी रहा है।
टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 12,951 ने दी थी इनमें से 1,627 ही पास हुए हैं। वहीं, 11,324 फेल घोषित किए गए हैं। टीजीटी मेडिकल की परीक्षा 4,868 अभ्यर्थियों ने दी थी। इनमें से 531 पास हुए हैं और 4,337 फेल हुए हैं। पंजाबी की परीक्षा में 97 बैठे और 3 पास और 94 फेल हुए हैं। उर्दू की टैट परीक्षा में 11 अभ्यर्थी अपेयर हुए थे। इनमें से तीन पास और आठ फेल हुए हैं। जेबीटी की परीक्षा 7,052 अभ्यर्थियों ने दी थी। इनमें से 1,829 पास और 5,223 फेल घोषित किए गए हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा में 6,048 अपेयर हुए थे। इनमें से 1,035 पास और 5,013 फेल हुए हैं। भाषा अध्यापक की परीक्षा में 3,854 छात्र बैठे थे। इनमें से 395 पास और 3,459 फेल घोषित किए गए हैं। शास्त्री की परीक्षा में 1892 अपेयर हुए थे। इनमें से 553 पास और 1339 फेल हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group