-
Advertisement
शिमला में खिली धूप , रिज पर उमड़े पर्यटक, देखें तस्वीरें
शिमला। भारी बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला ( shimla)में आज सुबह आसमान साफ हुआ और धूप खिली। जमीन पर बिखरी चांदी को देख देश के कोने- कोने से शिमला पहुंचे पर्य़टक ( tourists)अपने- अपने होटलों से निकल कर सीधे रिज ( ridge)पर पहुंचे। यहां पर पर्य़टकों के बर्फ के साथ जमकर मस्ती की। इस समय रिज पर पर्य़टकों को भीड़ उमड़ी हुई है। स्थानीय लोगों ने भी धूप खिलने से राहत की सांस ली।
उन्नाव से शिमला पहुंचे पर्यटक ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस तरह से वो लाइव बर्फ गिरते हुए देख पाएंगे। बहुत अच्छा लग रहा है। वो अपनी टीम के साथ शिमला आए हुए हैं। ये नजारा देखकर वो बार- बार शिमला आना चाहेंगे। उनकी एक साथी ने कहा कि वो अगली बार अपने परिवार के साथ फिर शिमला आना पसंद करेंगी।
शिमला में बर्फबारी से बंद हुई सड़कों के कारण लोगों को सुबह के समय परेशानी तो हुई पर प्रशासन ने सड़क को बहाल करने का काम शुरु कर दिया है। जिल इलाकों में बिजली व पानी की आपूर्ति पर असर पड़ा हैं वहां पर इस को बहाल करने का काम चल रहा है।
बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को लाभ पहुंचेगा। पिछले कुछ समय से इस व्यवसाय को कोरोना की मार झेलनी पड़ी है। आने वाले समय पर पर्य़टन व्यवसाय को गति मिलने की उम्मीद है।