-
Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से PM Narendra Modi ने की बात, इन मसलों पर हुई चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से बात कर उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। मोदी ने बातचीत के बाद कहा कि हमने क्षेत्रीय मसलों पर चर्चा की,प्राथमिकताएं साझा की, जलवायु परिर्वतन के संबंध में सहयोग को ओर ज्यादा बढ़ाने पर सहमति बनाई। मोदी ने इससे पहले अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर जो बाइडेन को बधाई (Wished him on Success) देते हुए कहा कि, हम उम्मीद करते हैं कि बाइडेन के साथ काम करते हुए भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें :- Man Vs Wild : बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के साथ चाय पीने वाली फोटो की शेयर
Spoke to @POTUS @JoeBiden and conveyed my best wishes for his success. We discussed regional issues and our shared priorities. We also agreed to further our co-operation against climate change.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2021
मोदी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और मैं हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति, सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership for Peace) को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली मर्तबा उनकी पीएम मोदी से बातचीत हुई है। बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति हैं, उन्होंने बीती 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। बाइडेन पहली मर्तबा 1972 में निर्वाचित हुए और डेलावेयर (Delaware) से छह मर्तबा सीनेटर रहे। उनके खाते में ये बात भी जाती है कि 29 साल की उम्र में पहली मर्तबा चुनकर अमेरिकी सीनेट (US Senate) में जाने वाले वह सबसे युवा प्रतिनिधि थे।