-
Advertisement
नेरचौक मेडिकल कॉलेज हुआ कोरोना फ्री, पहली बार कोई भी मरीज भर्ती नहीं
मंडी। हिमाचल में कोरोना (Himachal Corona) काल के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि लाल बहादुर शास्त्री नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) कोरोना से फ्री हो चुका है। इस समय कोई भी कोरोना मरीज (Corona Patient ) नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती नहीं है। कोविड काल (Covid Era) में ऐसा पहली बार हुआ है। आपको बता दें कि कोरोना के चलते नेरचौक मेडिकल कॉलेज को कोरोना अस्पताल (Corona Hospital) में तबदील कर दिया गया था। यहां कोरोना के मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जाता था, लेकिन अब पहली बार ऐसा हुआ है कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोई भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में अब तक #Corona जीरो, 47 मरीज हुए ठीक-351 Active Case
हालांकि ऐसा नहीं है कि मंडी जिला में कोरोना (Mandi Corona Case) के मामले नहीं है, लेकिन कोई भी मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती नहीं है। आपको बता दें कि केवल उन्हीं कोरोना मरीजों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज भर्ती किया जाता है जो गंभीर होते हैं। ऐसे में यह माना जा सकता है कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं वो गंभीर नहीं है। इससे पहले लाहुल-स्पीति जिला और हमीरपुर जिला भी कोरोना फ्री जिला हो चुके हैं। बीते रोज तक लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं था। हालांकि आज दोनों में से किसी भी जिला में नए कोरोना मामले आते हैं या नहीं यह देखना होगा।
इसके अलावा आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में कोरोना से 49 लोगों की मौत आज तक हुई है। वहीं, बिलासपुर जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 21 हैं। इसके अलावा चंबा में 10, कांगड़ा में 97, किन्नौर में 9, कुल्लू में 8, मंडी में 93, शिमला में 37, सिरमौर में 23, सोलन में 18 और ऊना में 82 कोरोना सक्रिय मामले हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…