-
Advertisement
लाइव मीटिंग में पति को Kiss करने पर मचा बवाल, Video देखकर बाकी समझ जाएंगे आप
वर्क फ्रॉम होम के नफे-नुकसान देखने हो तो इस वीडियो को देखकर आप स्वयं आइडिया लगा सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के दौरान लाइव मीटिंग चल रही हो और पत्नी किस (Kiss) करने पहुंच जाए, तो बवाल ही मचेगा। पूरे माजरे का आईपीएस रूपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma)ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर एक वीडियो शेयर किया है। जोकि उन्हें भी व्हाट्सअप पर मिला था। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः Doctor ने लगवाई Corona Vaccine : पत्नी ने गुस्से में क्या-क्या कहा- बवाल का Video वायरल
As received on whatsapp. pic.twitter.com/dVpQ7CSTJf
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) February 13, 2021
वीडियो देखने पर पता चल रहा है कि एक शख्स लाइव मीटिंग (Live Meeting) में बैठा प्रेजेंटेशन दे रहा है,उसी दौरान पीछे से उसकी पत्नी आती है और किस करने की कोशिश करती है। पत्नी शायद ऑनलाइन का मतलब समझ नहीं पाई। पति पीछे हटता हुआ कहता है कि मैं ऑन एयर हूं,ये क्या बकवास है, पत्नी देखकर हंसने लगती है। उसके बाद पति मीटिंग में प्रेजेंटेशन देना शुरू करता है। आईपीएस रूपिन शर्मा ने वीडियो (Video) शेयर करते हुए लिखा है, वर्क फ्रॉम होम। ये वीडियो उन्होंने 13 फरवरी को शेयर किया था,जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।