-
Advertisement
Himachal: पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को फिर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
शिमला। पूर्व सांसद एवं सोलन मंडल से संबंध रखने वाले वीरेंद्र कश्यप (Former MP Virendra Kashyap) को दोबारा बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP SC Morcha) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। यह घोषणा बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य द्वारा की गई है। इस घोषणा के उपरांत वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि बीजेपी अपनी पार्टी का विस्तार हर वर्ग में समय-समय पर करती है और इसी कड़ी में आज एक बार फिर मुझे अनुसूचित जाति मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: विधानसभा प्रकरण : BJP ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कांग्रेस सेवा दल ने भी खोला मोर्चा
उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda), सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस मोर्चे के माध्यम से हम अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं के समाधान को लेकर काम करते हैं और इस वर्ग को पार्टी के माध्यम से समाज में किस प्रकार से आगे ले जाया जाए उसके बारे में चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं लाई है, जिससे इस वर्ग के गरीब लोगों को बहुत फायदा पहुंचा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group