-
Advertisement
राठौर का वार- जयराम होर्डिंग वाले CM, कहां जा रहा करोड़ों का कर्ज
दयाराम कश्यप/सोलन। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) ने जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल में लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) हर 15 दिन बाद कटोरा लेकर दिल्ली (Delhi) जाते हैं और कर्ज लेकर वापस लौट आते हैं। राठौर ने कहा कि कब तक प्रदेश में कर्ज लेने का सिलसिला चलता रहेगा। अगर कर्ज लिया भी जा रहा है तो वो जा कहां रहा है। प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं चल रहा है, ऐसे में सरकार इसका उपयोग कहां कर रही है।
यह भी पढ़ें:जयराम बोले- मेरे नाम में ‘राम’ जुड़ा, इसका मतलब क्या मैं भगवान हो गया
राठौर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। रिजर्व बैंक अब रिजर्व नहीं रहा, रिजर्व कोष में जो 1 लाख 75 हज़ार करोड़ जमा था, उसे ये लोग निकाल चुके हैं। आज प्रदेश में भी महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन जयराम सरकार (Jai Ram Govt) सत्ता में चूर होकर इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में पहले भी सीएम रहे हैं, जिन्होंने प्रदेश के लिए काम किया है। जैसे पूर्व सीएम शांता कुमार को पानी वाले सीएम, प्रेम कुमार धूमल को सड़कों वाले, वहीं जयराम ठाकुर होर्डिंग वाले सीएम के नाम से हिमाचल की राजनीति में जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हिमाचल प्रदेश में होर्डिंग के सहारे जी रही है। जमीनी स्तर पर अगर जयराम सरकार ने काम किया होता तो उन्हें आज जगह-जगह होर्डिंग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
यह भी पढ़ें: Himachal: अगर आपकी गाड़ी का है यह रंग, तो पड़ सकते हैं मुश्किल में- करें ऐसा
उन्होंने एमसी चुनाव (MC Election) पर कहा कि बीजेपी को इन चुनाव में करारी हार मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले चार एमसी और 2022 चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत कर आएगी। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव में बीजेपी ने सत्ताबल का उपयोग किया। अगर यह चुनाव भी पार्टी चिन्ह पर होते तो बीजेपी (BJP) को हार का सामना करना पड़ता।