-
Advertisement
Una: पुराने होशियारपुर रोड पर बड़े वाहनों की रोक से भड़के व्यापारी
ऊना। हिमाचल (Himachal) के जिला ऊना (Una) के पुराने होशियारपुर रोड (Old Hoshiarpur Road) पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक को लेकर स्थानीय दुकानदार (Shopkeeper) व व्यापारी भड़क गए हैं। आज पुराना होशियारपुर रोड पर व्यापारियों ने एकत्रित होकर बड़े वाहनों की रोक को लेकर ना केवल रोष जताया, बल्कि सड़क के दोनों किनारे लगाए जाने वाले पोल का कार्य भी बंद करवाया दिया। व्यापारियों ने कहा कि बड़े वाहनों की रोक के चलते बड़े वाहनों में आने व जाने वाला सामान भी बंद हो जाएगा, जिससे व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होगी। ऐसे में इस मार्ग पर बड़े वाहनों की एंट्री बंद नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच HRTC ने उठाया बड़ा कदम,बस स्टैंड पर हो रहा ये सब कुछ
व्यापारियों ने कहा कि इस मार्ग पर पेट्रोल पंप (Petrol Pump), कोल्ड स्टोर, दो पहिया वाहनों की एजेंसी सहित अन्य बड़े स्टोर हैं, जिसमें हर दूसरे दिन बड़े वाहनों में सामान आता है। इसके अलावा किराना का बड़ा स्टोर है और तो और इसी सड़क मार्ग पर बीजेपी (BJP) अपना कार्यालय भी बना रहा है, जिसके चलते आए दिन बड़े वाहनों में सामान लोड़ होकर पहुंचता है। उन्होंने कहा कि अगर बड़े वाहनों की एंट्री बैन (Entry Ban) होगी, तो सभी वर्ग के व्यापारियों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि कई किसानों के खेत इसी मार्ग पर है, जिन्होंने आलू की खेती की हुई है, जिन्हें अपने खेती संबंधी सामान भी इसी मार्ग से लेकर जाना पड़ता है। ऐसे में इस मार्ग को बड़े वाहनों के लिए बंद नहीं किया जाना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group