-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/04/aani-3.jpg)
मंडी में बीजेपी , सोलन -पालमपुर कांग्रेस के हवाले, धर्मशाला में निर्दलीय का सहारा
हिमाचल अभी अभी। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे चार नगर निगम( MC Election )के चुनावी नतीजे आ चुके हैं और तस्वीर एकदम साफ है। इन चुनावों में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सीएम जयराम ठाकुर के गृह नगर मंडी में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। धर्मशाला में भी बीजेपी को सबसे अधिक सीटें तो मिली लेकिन उसे पूर्ण बहुमत के निए निर्दलीय के साथ की जरूरत है। इसके अलावा पालमपुर व सोलन नगर निगम पर कांग्रेस काबिज हुई है।
सोलन नगर निगम के कुल 17 वार्ड है। इनमें बीजेपी के खाते में 7 सीटें आई हैं और कांग्रेस के हिस्से 9 तथा एक निर्दलीय विजयी हुआ है।
वार्ड नं-1 देहूंघाट सपरून से निर्दलीय
मनीष कुमार ने जीत हासिल की
वार्ड नं-02 रेलवे स्टेशन से
बीजेपी की सुषमा शर्मा विजयी रही
वार्ड नं-03 कथेड़ से बीजेपी की रजनी ने जीत हासिल की
वार्ड नं-04 चम्बाघाट सलोगड़ा से कांग्रेस की संगीता ठाकुर ने जीत हासिल की।
वार्ड नं-5 लोअर बाजार से बीजेपी के कुलभूषण गुप्ता विजयी हुए।
वार्ड नं -6 जवाहर पार्क से बीजेपी की रेखा साहनी ने जीत हासिल की।
वार्ड नं-07 ठोडो ग्राउंड से कांग्रेस की पूजा विजयी हुई।
वार्ड नं-08 शिल्ली रोड से कांग्रेस की पूनम ने जीत हासिल की।
वार्ड नं-09 मधुबन कॉलोनी से बीजेपी के शैलेंद्र गुप्ता विजयी रहे
वार्ड -10 चैंरीघाटी से कांग्रेस की ईशा पराशर ने जीत हासिल की।
वार्ड न.-11 डिग्री कॉलेज से कांग्रेस के अभय शर्मा विजयी हुए
वार्ड न.-12 सनी साईड से कांग्रेस की उषा शर्मा ने जीत हासिल की
वार्ड न.-13 कलीन से बीजेपी की मीरा आनंद ने जीत हासिल की
वार्ड न.-14 हाउसिंग बोर्ड से कांग्रेस से राजीव कुमार जीतें
वार्ड न.-15 तहसील पटरार से कांग्रेस से संतोष ठाकुर विजयी हुई।
वार्ड. -16 रबौण आंजी से बीजेपी की सीमा ने जीत हासिल की।
वार्ड न 17 बसाल पट्टी कथेड़ से कांग्रेस से सरदार सिंह ठाकुर विजयी हुए।
पालमपुर के 15 वार्ड है। यहां पर कांग्रेस ने11 सीटों पर जीत हासिल की है। दो निर्दलीय जीतें और बीजेपी के हिस्से में मात्र दो सीटें आई हैं।
वार्ड नं 1 लोहना कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार जीते।
वार्ड 2 पालमपुर खास से कांग्रेस की सोना सूद जीती।
वार्ड 3 पालमपुर खास निर्दलीय दिलबाग सिंह जीतें
वार्ड 4 आईमा से कांग्रेस के उम्मीदवार अनीष 302 वोटों से जीते।
वार्ड 5 सुग्घर से कांग्रेस की शशि सुग्घर ने जीत हासिल की।
वार्ड 6 घुग्घर खिलडू कांग्रेस के गोपाल नाग जीते।
वार्ड 7 बिंद्रावन से निर्दलीय संजय राठौर ने जीत हासिल की।
वार्ड 8 खलेट कांग्रेस इंदु विजयी हुई।
वार्ड 9 चौकी में कांग्रेस प्रत्याशी निशा जीतीं
वार्ड 10 मरांडा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मलिक जीतीं
वार्ड 11 राजपुर बीजेपी प्रत्याशी संतोष अकेला जीत हासिल की।
वार्ड 12 घुग्घर टांडा से कांग्रेस की निशा देवी विजयी रही।
वार्ड 13 टांडा कांग्रेस के विनय कपूर ने जीत हासिल की।
वार्ड 14 बनूरी से बीजेपी की मोनिका विजयी रही।
वार्ड 15 होल्टा से कांग्रेस की पूनम बाली ने जीतीं।
यह भी पढ़ें: सोलन के वार्ड नं 6 की बीजेपी व कांग्रेस प्रत्याशियों के पति उलझे, पढ़े क्या था मामला
मंडी नगर निगम में 15 वार्ड है इनमें 11 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया जबकि 4 सीटों पर कांग्रेस सिमटी
वार्ड नं.1 खलियार कांग्रेस उम्मीदवार अलकनंदा जीती
वार्ड नं. 2 पुरानी मंडी से बीजेपी के विरेंद्र भट्ट
वार्ड नं. 3 पड्डल में बीजेपी के सोमेश उपाध्याय ने जीत हासिल की।
वार्ड नं. 4 नेला से कांग्रेस के राजेंद्र मोहन जीते।
वार्ड नं. 5 मंगवाईं में कांग्रेस के योग राज ने जीत हासिल की।
वार्ड नं. 6 सन्यारड़ में बीजेपी के विरेंद्र आर्या जीते
वार्ड नं. 7 तल्याहड़ में बीजेपी उम्मीदवार सुदेश कुमारी विजयी रही।
वार्ड नं. 8 पैलेस कालोनी-1 में बीजेपी उम्मीदवार हरमिंद्र राजा ने जीत हासिल की
वार्ड नं. 9 पैलेस कालोनी-2 में बीजेपी उम्मीदवार सुमन ठाकुर विजयी रही।
वार्ड नं. 10 सुहड़ा में बीजेपी उम्मीदवार नेहा कुमारी ने जीत हासिल की
वार्ड नं. 11 समखेतर से बीजेपी उम्मीदवार निर्मल वर्मा विजयी रहे।
वार्ड नं. 12 भगवाहन से बीजेपी उम्मीदवार माधुरी जीती हैं।
वार्ड नं. 13 थनेहड़ा से बीजेपी उम्मीदवार दीपाली जसवाल जीतें हैं।
वार्ड नं. 14 बैहना से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण भानू जीतें हैं।
वार्ड नं. 15 दौहन्धी से कांग्रेस उम्मीदवार अंजेय कुमारी जीती हैं।
धर्मशाला नगर निगम में 17 वार्ड है, इनमें 9 पर बीजेपी व 5 पर कांग्रेस जीतीं हैं. दो सीटें निर्दलीय के हवाले हुई हैं।
वार्ड नं 1 फरसेटगंज से बीजेपी की रेखा देवी जीतीं।
वार्ड नं 2 भागसूनाग से बीजेपी की मोनिका पठानिया ने जीत दर्ज की।
वार्ड नं 3 मैक्लोडगंज से बीजेपी के ओंकार नेहरियां ने जीत हासिल की।
वार्ड नं 4 कश्मीर हाउस से कांग्रेस की नीनू शर्मा ने जीत हासिल की।
वार्ड नं 5 खजांची मोहल्ला से बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी ने जीत हासिल की।
वार्ड नं 6 कोतवाली बाजार से बीजेपी प्रत्याशी तजेंद्र कौर ने जीत हासिल की।
वार्ड नं 7 मिनी सचिवालय से बीजेपी उम्मीदवार संतोष ने जीत हासिल की।
वार्ड नं 8 खेल परिसर बीजेपी के अनुज बिट्टू जीते।
वार्ड नं 9 सकोह से बीजेपी ने आत्मा राम जीत गए हैं।
वार्ड नं 10 शामनगर से कांग्रेस ने अनुराग धीमान जीत हासिल की।
वार्ड नं 11 रामनगर से कांग्रेस के देवेंद्र जग्गी ने जीत हासिल की।
वार्ड नं 12 बड़ोल निर्दलीय स्वर्ण देवी विजयी रहीं।
वार्ड नं 13 दाड़ी से कांग्रेस की सविता कार्की ने जीत हासिल की
वार्ड नं 14 कंड से बीजेपी की किरण विजयी हुई।
वार्ड नं 15 खनियारा से कांग्रेस की रजनी व्यास ने जीत हासिल की
वार्ड नं 16 सिद्धपुर से निर्दलीय सर्वजर गुरेलिया ने जीत हासिल की।
वार्ड नं 17 सिद्धबाड़ी निर्दलीय डिंपल ने जीत हासिल की।
कंडाघाट व आनी नगर पंचायतों पर बीजेपी समर्थित का कब्जा
कंडाघाट नगर पंचायत की सात में से छह सीटें बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत ली है और कांग्रेस के हिस्से केवल एक सीट ही आई है। यहां पर वार्ड नंबर एक से जितेंद्र कुमार, 2 से पुनीत शर्मा, 3 से सुष्मा, 4 से किरण बाला, 5 से मनीष सूद, 6 से स्नेहा गोयल, 7 से गीता विजयी हुई हैं। उधर, आनी नगर पंचायत पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों का कब्जा हुआ है। यहां पर कुल सात में से 5 वार्डों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है और दो पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते हैं।
अंब व निरमंड नगर पंचायत के लिए ये रहे विजयी
अंब नगर पंचायत के नौ वार्डों के लिए 76 फीसदी मतदान हुआ। देर शाम आए परिणाम में वार्ड नंबर एक से कुलदीप कुमार, वार्ड दो से अनुसूया, वार्ड नंबर तीन से अंजली सूद , वार्ड नंबर चार से अर्चना , वार्ड नंबर पांच से उपदेश , वार्ड नंबर छह से नरेश कुमार , वार्ड नंबर सात से अशोक कुमार , वार्ड नंबर आठ से मेला राम ,वार्ड नंबर 9 से इंदू धीमान विजयी हुए।
जिला कुल्लू की निरमंड नगर पंचायत में 77.1 फीसदी मतदान हुआ। यहां पर वार्ड नं 1 सिरकोटी से उषा देवी , वार्ड नंबर 2 शिगाउली से विद्या देवी, वार्ड न. 3 सुनारला से ममता, वार्ड नं 4 भीउंटा से देव राज को विजयी घोषित किया गया। वहीं वार्ड 5 डीम से पदमा , वार्ड नं. 6 विष्णू से अमर चन्द , वार्ड नं 7 पोखटू से विकास शर्मा ने जीत हासिल की।
रोहड़ू चिड़गांव नगर पंचायत चुनाव परिणाम में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी को यहां एक सीट ही मिल पाई है। जबकि कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज कर चिड़गांव नगर पंचायत पर कब्जा कर लिया है।
हिमाचल प्रदेश में आज 4 नगर निगमों, 6 नगर पंचायतों के लिए आज वोट (Voting) डाले गए। पहली बार नगर निगम के चुनाव ( Municipal Corporation election) पार्टी चिन्ह पर हुए। सुबह आठ बजे मतदान शुरु हुआ और लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृह जिला मंडी में सबसे अधिक 70 फीसदी वोटिंग हुई। उसके बाद पालमपुर में 69 और धर्मशाला में 63 व सोलन में 62.25 फीसदी मतदान हुआ। महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। चारों नगर निगमों के 64 पार्षदों के लिए 279 प्रत्याशी मैदान में थे। नगरनिगम के लिए 69 कोरोना ंसंक्रमितों ने भी वोट डाले हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
यह भी पढ़ें: Himachal MC Election: शांता कुमार सहित इन नेताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग