-
Advertisement
#HP_Cabinet: हिमाचल में अगले जन मंच की तिथि तय, कब होगा- जानिए
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (Cabinet) ने अगले जन मंच (Jan Manch) की तिथि तय कर दी है। कैबिनेट बैठक में तय किया कि इस वर्ष 25 अप्रैल को अगला जन मंच होगा। साथ ही कैबिनेट ने ड्रोन तकनीक का उपयोग कर ग्रामीण बसे हुए क्षेत्रों में भूमि पार्सल के सर्वेक्षण के लिए राज्य में केंद्रीय क्षेत्र की योजना स्वामित्व (SVAMITVA) को लागू करने का निर्णय लिया। इसके लिए, पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) के सहयोग से योजना के कार्यान्वयन के लिए राजस्व विभाग (Revenue Department) को नोडल विभाग के रूप में नामित किया जाएगा। राज्य में योजना शुरू करने के लिए सर्वेक्षण के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक राज्य संचालन समिति, राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई और जिला परियोजना निगरानी इकाई का भी गठन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एनएसयूआई ने स्थापना दिवस पर हमीरपुर प्रशासन को भेंट किया तिरंगा
कैबिनेट ने कांगड़ा (Kangra) जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) खुंड़ियां को 50 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल में अपग्रेड करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। कांगड़ा जिले के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगथ को भी 50 बिस्तर के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया है। कैबिनेट ने चंबा (Chamba) जिले के भटियात विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) समोट के उन्नयन के लिए 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मंजूरी दी है। राज्य में मौजूदा सूखे की स्थिति पर जल शक्ति विभाग द्वारा कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुतियां भी दी गई। यू ब्लॉक मंडी में पीपीपी मोड पर एक बड़ा पार्किंग कंपलैक्स बनाने की स्वीकृति प्रदान की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

