-
Advertisement
मास्क के चालान से बचने के लिए करवाई MLA से बात, 6 हजार का चालान कटा
अमरोहा। नियम, कायदे और कानून (Law) वैसे तो भारत में सभी के लिए एक समान हैं, लेकिन पहुंच रखने वाले लोग इन नियमों को ठेंगा दिखाते हैं। अकसर अधिकारी भी जनप्रतिनिधियों के दबाव में आ जाते हैं और नियम तोड़ने वाले व्यक्ति की सिराफरिश होने पर कार्रवाई नहीं करते, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक ऐसा मामला आया है जहां एक बीजेपी नेता (BJP Leader) को सिफारिश करवाना महंगा पड़ गया। बीजेपी नेता ने मास्क के चालान (Mask Challan) ने से बचने के लिए सिफारिश करवाई, लेकिन यह सिफारिश उसी पर ही भारी पड़ गई।
यह भी पढ़ें: इस देश की पीएम ने बर्थडे पार्टी कर तोड़ा कोरोना का नियम, अब भरना पड़ेगा जुर्माना
दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला (Amroha District) के मंडी धनौरा में एक बीजेपी नेता बगैर मास्क के बाइक चला रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें देखा तो चालाना काटना शुरू किया। बीजेपी नेता ने भी अपनी पहुंच दिखाते हुए चालान काटने वाले पुलिस अधिकारी की बीजेपी विधायक राजीव तरारा (BJP MLA Rajiv Tarara) से फोन पर बात करवा दी। विधायक से बात करवाने की देर थी कि पुलिस अधिकारी ने भी तुरंत छह हजार रुपए का चालान काट दिया।
यह भी पढ़ें: कोरोना इन इंडिया : 24 घंटे में आए 1 लाख 45 हजार केस, महाराष्ट्र में साप्ताहिक लॉकडाउन
जिस नेता का चालान कटा वो बीजेपी (BJP) का नगर मंत्री था। अब बीजेपी नेता भी कहां चुप बैठने वाला था। बीजेपी नेता (BJP Leader) ने इसकी जानकारी पदाधिकारियों को दी। बाद में बीजेपी के ही लोगों के हस्तक्षेप से चालान की राशि छह हजार से घटाकर एक हजार रुपए की गई। जानकारी के अनुसार बीजेपी के नगर मंत्री संजीव चौधरी बाइक से जा रहे थे और मास्क नहीं पहना था। वहां मौजूद पुलिस अधिकार ने मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भरने को कहा तो बीजेपी नेता (BJP Leader) ने उलटे यह कह दिया कि बाकि लोग भी बिना मास्क (Mask) के घूम रहे हैं। इसके बाद बात बढ़ी और बीजेपी नेता का छह हजार रुपए का चालान काट दिया गया। हालांक बाद में यह राशि घटाकर एक हजार रुपए कर दी गई है।