-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः भूस्खलन की चपेट में आई कार, तीन युवकों की गई जान
चंबा। हिमाचल प्रदेश में बिगड़े मौसम के कारण एक सड़क हादसा ( Road Accident)पेश आया है। चंबा जिला में उटीप सेरी मार्ग पर भूस्खलन ( Landslide) की चपेट में आने से कार हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत ( Death) हो गई। हादसा शनिवार देर रात पेश आया है। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बारिश के बीच राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घायलों को घटनास्थल से कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचा कर मेडिकल कॉलेज चंबा ( Medical College Chamba) ले गए। लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Himachal : चाचा-भतीजी ने एक साथ लगाया फंदा, पंखे की कुंडे से झूले
जानकारी के अनुसार तीन युवक कुशल ( 32) पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव भरेनी, नवीन ( 27 )पुत्र सुदेश कुमार निवासी कुम्हारका व अक्षय ( 17) पुत्र रमेश कुमार निवासी कुम्हारका शनिवार शाम को कार में सवार होकर चंबा से अपने- अपने घर जा रहे थे। इस दौरान टीप नामक स्थान पर भूस्खलन की चपेट में आकर कार खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचा कर मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए। लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी चंबा एस अरुल कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चंबा उटीप सेरी मार्ग पर शनिवार देर रात गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए हैं।