-
Advertisement
कोरोना विस्फोट: पहली बार एक दिन में 2023 मौतें, तीन लाख नए मामले
भारत में कोरोना तबाही मचाने की तरफ लगातार अपने ग्राफ को ऊपर की तरफ ले जा रहा है। हर दिन कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच ये पहला मौका है जब एक ही दिन में 2023 मौतें (Death)हुई हैं। यही नहीं एक ही दिन में तीन लाख के करीब नए मामले भी सामने आए हैं। ये आंकड़े महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि पिछले पांच दिनों से लगातार रिकॉर्ड मौतें दर्ज हुई हैं। अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या बढकर 1,82,570 हो गई है,जबकि कुल संक्रमित 1,56,09,004 हैं। कोरोना का उपचार करवा रहे मरीजों की संख्या 21,50,119 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ेः कोरोना के बीच ये छोटू बिक रहा है धड़ाधड़, चार गुणा बढ़ गई है डिमांड
कोरोना संक्रमित (Corona Infected )लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 85 प्रतिशत रह गई है। कोरोना से राष्ट्रीय (National) स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है,जबकि महाराष्ट्र में ये दर 1.5 प्रतिशत व पश्चिम बंगाल में 1.6 प्रतिशत है। अगर बात राज्यों की करें तो बीते 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे ज्यादा 519 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में 277,छत्तीसगढ़ में 191,यूपी में 162,गुजरात में 121,कर्नाटक में 149,पंजाब में 60 व मध्यप्रदेश में 77 ने अपनी जान गंवाई। आठ राज्यों में कुल मिलाकर 1556 मौतें हुई हैं जो कुल 2020 मौतों का 77.02 फीसदी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group