-
Advertisement
बेईमान मौसमः बारिश से संजौली में 5 मंजिला मकान जमींदोज, मनाली में भी गिरे बर्फ के फाहे
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अप्रैल माह में पिछले दो दिनों से अपना रौद्र रूप दिखाया है। ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी ( snowfall)और निचले इलाकों में ओलावृष्टि व बारिश ने हाल बेहाल कर रखा है।राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में बारिश के चलते आज सुबह नार्थ ओक में एक मकान क्षति ग्रस्त हो गया। मकान गिरने से फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आसपास के मकान भी सुरक्षित है।इस 5 मंजिला भवन की नींव पिछले रोज ही क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद भवन को खाली कर दिया गया था।
आज सुबह के वक्त भवन जमीदोंज हो गया। मकान गिरने से किसी भी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है और आसपास के भवनों को भी आंशिक नुकसान ही हुआ है।भवन में एक निजी स्कूल चलता था लेकिन कोविड के कारण स्कूल बंद है, जिस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
उधर पर्यटन नगरी मनाली में 25 वर्ष बाद अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बर्फबारी हुई है। इससे पहले 11 अप्रैल , 1996 को यहां पर बर्फ गिरी था। उधर लाहुल सहित रोहतांग , सोलंग नाला व मनाली के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फगिरी है।
प्रदेश में पिछले तीन से बारिश का दौर चल रहा है। ऊपरी शिमला की बात करें तो यहां पर अभी नारकंडा, लाफूघाटी, संधू, खड़ा पत्थर, मोहली देयोघाट में बर्फ गिर रही है। जिसके कारण कई इलाकों से फसलों को नुकसान की खबर भी है
मध्यम उंचाई वाले इलाकों में सेब के पेड़ों पर फ्लावरिंग के समय बर्फ गिरने से बागवानों को खासा नुकसान हुआ है।
बागीचों में ओले से फसल को बचाने ले लिए लगाए गए एंटी हेल नेट बरबाद हो गए हैं।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार आज भी मौसम (Weather) खराब रहने का अनुमान है। 24 अप्रैल को मैदानी इलाकों ऊना (Una), बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वालाजी और देहरा, सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की और कुनिहाऱ सिरमौर के नाहन और पांवटा साहिब में मौसम साफ रहने की संभावना है। बाकी जगह बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। 25 से 27 तक मौसम पूरे हिमाचल में साफ रहने की संभावना है। 28 मैदानी क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगहों पर बारिश, बर्फबारी और आंधी आदि की संभावना जताई गई है।