-
Advertisement
डॉक्टर्स ने अस्पताल में मनाया कोरोना पेशेंट का जन्मदिन, दिल जीत लेगा ये वीडियो
नई दिल्ली। इस समय देश में हर तरफ से कोरोना की ही खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे परेशान करने वाली स्थिति के बीच एक कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में भी मेडिकल स्टाफ अपना दर्द भुला ना सिर्फ मरीजों की सेहत का बल्कि उनके मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रख रहा है। लोगों की जान बचाने में लगे डॉक्टर (Doctors ) ना सिर्फ मरीजों का इलाज कर रहे हैं बल्कि उन्हें परिवार जैसा प्यार भी दे रहे हैं। इन बिगड़े हालातों के बीच कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं जो आपका दिल जीत लेंगे। कोरोना वॉरियर्स की जिंदादिली का ये वीडियो कुछ ऐसा ही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कोरोना वॉरियर्स एक कोरोना पेशेंट (Corona Patient) का जन्मदिन अस्पताल में शानदार तरीके से मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को यहां मुफ्त मिल रहे अंडे, शॉपिंग मॉल में भी डिस्काउंट
Surat is a land of good vibes, see how our doctors and medical staff from Surat CiVIL Hospital cheering Heena Ben on her birthday.
"कोरोना हमे रोक सकता है, पर हरा नहीं सकता।" pic.twitter.com/wv4bkQdpQ6
— C P Sarvaiya. (@cpsarviya) April 22, 2021
गुजरात के सूरत सिविल अस्पताल (Surat Civil Hospital) में एक कोरोना पेशेंट का जन्मदिन डॉक्टरों ने मजेदार तरीके से मनाया। इस वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अस्पताल में कोविड-19 मरीज का जन्मदिन पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी ने मरीज के लिए गाना भी गाया। डॉक्टर वीनाबेन नाम की इस महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सभी ‘तुम जियो हजारों साल’ गाना गा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को ना सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि इन ऐसे मुश्किल हालात में भी दूसरों को खुशी बांटने के लिए डॉक्टर्स के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। लोग इन कोरोना वॉरियर्स को दुआएं भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन सप्लाई पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, कहा – अड़चन डालने वालों को फांसी पर लटका देंगे
आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं बड़ी हिम्मत की बात है की कोरोना से संक्रमित होने के बाद ही आपका आत्मबल कितना ऊंचा है आपको देखकर और भी पेशेंट जीवन जीने की कला से जुड़ जाएंगी आपकी इस कला को देखकर मेरा मन अभिभूत हो गया बहुत-बहुत शुभकामनाएं
— Vishambhar Singh Bhadoriya (@Vishamb78479708) April 24, 2021
https://twitter.com/iChoudharyDpk/status/1385847075531726851