-
Advertisement
कोरोना की आंधी-4.14 लाख नए मामले,3920 की गई जान, स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरी
कोरोना इन इंडिया अपना खतरनाक रूप ले चुका है। कोरोना संक्रमण की इस आंधी में बीते 24 घंटों के दौरान 414,433 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 3920 लोगों की मौत (Death) हुई है। इस तरह देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले करीब 2,14,84,911 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है। कोविड-19 (Covid-19) से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,97,137 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। देश में इस वक्त 10 राज्यों में संक्रमण दर 25 फीसदी से भी ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गोवा में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 48 फीसदी दर्ज की गई है। संक्रमण दर से मतलब ये है कि कुल संग्रह किए गए नमूनों से पॉजिटिव (Positive) निकलने वाले नमूनों का प्रतिशत। गोवा में 48 फीसदी नमूने पॉजीटिव निकल रहे हैं। हरियाणा दूसरे नंबर पर है, जहां 37 फीसदी संक्रमण (Infection) दर है। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में 33, दिल्ली में 32 तथा पुडुचेरी में 30 फीसदी है। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में यह 29 फीसदी कर्नाटक में 28 तथा चंडीगढ़ में 26 फीसदी है।
ये भी पढ़ें: कोरोना पर समीक्षाः पीएम मोदी बोले- टीकाकरण की रफ्तार में ना आने पाए कमी
उधर, कोरोना की इस आंधी से चिंतित केंद्र सरकार टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए स्वदेशी टीके कोवैक्सीन (Covaccine) के निर्माण की अनुमति कुछ और सरकारी तथा निजी कंपनियों को भी देने के विकल्प पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बात पर मंथन चल रहा है। केंद्र सरकार को मौजूदा पेटेंट कानूनों के तहत यह अधिकार है कि वह आपात जन स्वास्थ्य की परिस्थितियों के चलते किसी दवा या टीके के निर्माण की अनुमति दूसरी कंपनियों को भी दे सकती है ताकि उसकी उपलब्धता को बढ़ाया जा सके। 18 साल से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination Program) में शामिल किए जाने के बाद आने वाले दिनों में टीके की मांग में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है।