- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी, इंदौरा। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) से एक पत्रकार (journalist) की मौत हो गई है। जिला कांगड़ा के इंदौरा से पत्रकार पप्पी धालीवाल डमटाल से एक दैनिक समाचार पत्र के लिए पिछले लगभग 25 वर्षों से सेवाएं दे रहे थे। हिमाचल में किसी पत्रकार की कोरोना के चलते यह पहली मौत (Death) है। पत्रकार की मौत के बाद फतेहपुर, इंदौरा व डमटाल के पत्रकारों ने सरकार से पत्रकारों को कोरोना वॉरियर घोषित करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि पत्रकार जो कोरोना काल में अपने जीवन की परवाह किए बिना सूचनाएं व समाचार जन जन तक पहुंचाने के लिए भाग दौड़ में जुटे हुए हैं, ऐसे में सरकार संबद्धता प्राप्त व गैर संबद्धता प्राप्त सभी तरह के पत्रकारों को कोरोना वॉरियर घोषित करे और किसी भी पत्रकार की कोरोना से मृत्यु होने पर उसके परिवार को 50 लाख रुपये देने का प्रावधान किया जाए।
इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने कहा कि इस मांग को प्रदेश स्तर पर उठाया जाएगा। इससे पहले इंदौरा व डमटाल के पत्रकारों ने वन विभाग विश्राम गृह इंदौरा में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत की आत्मा शांति तथा शोक संतृप्त परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की। पत्रकार की मौत की पुष्टि सिविल सर्जन सिविल अस्पताल पठानकोट भूपिंदर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिन्हें पठानकोट में एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
- Advertisement -