-
Advertisement
अब सैलरी के लिए नहीं करना होगा वीकेंड गुजरने का इंतजार-पूरे सप्ताह मिलेंगी ये सुविधाएं
खुश रहिए, स्वस्थ रहिए इस कोरोना काल में यही सबसे बड़ी दवा है। हम खबर भी आपको खुश करने वाली ही पढ़ाने जा रहे हैं। खबर की लंबाई से ज्यादा उसकी गहराई है,जिसे नौकरीपेशा आदमी (Employed Person) झट से समझ जाएगा। तो हो जाएं तैयार,अब आपको तीस दिन काम करने के बाद सैलरी के लिए वीकेंड गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) के नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके चलते एनएसीएच की सुविधाएं पहली अगस्त 2021 से हफ्ते में सातों दिन मिलेंगी। अभी तक सिर्फ इसकी सुविधाएं तभी मिलती रही हैं जब बैंक खुले होते हैं आमतौर पर सोमवार से शुक्रवार के बीच ही एनएसीएच की सुविधाएं मिलती है। इसके चलते नौकरीपेशा लोगों को सैलरी अकाउंट (Salary Account) में क्रेडिट होने के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ता था। अब ऐसा नहीं होगा,पहली अगस्त से नया नियम प्रभावी हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस में कैसे हो सकते हैं इंश्योर्ड-आपके मतलब की है जानकारी
ध्यान रहे कि एनएसीएच एक बल्क पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) संचालित करता है। जो कई तरह के क्रेडिट ट्रांसफर जैसे डिविडेंड, इंटरेस्ट, सैलरी और पेंशन (Salary and Pension) की सुविधा देता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी बिल का पेमेंट, गैस, टेलीफोन, पानी, लोन की ईएमआई म्यूचुअल फंड निवेश और इंश्योरेंस प्रीमियम के भुगतान की भी सुविधा देता है। यानी इन सारी सुविधाओं को हासिल करने के लिए सोमवार से शुक्रवार का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, ये काम (Weekend) वीकेंड में भी हो जाया करेंगे।