-
Advertisement
तीन गाड़ियों की टक्कर के बाद लगी आग में जिंदा जल गया हिमाचल का चालक
नंगल/कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला का चालक (Driver) तीन दो टैंकरों और एक कैंटर की आपस में हुई टक्कर के बाद लगी आग में जिंदा जल गया (burnt alive)। हादसा नंगल-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर भनुपली के पास हुआ। यहां शराब से भरे एक कैंटर और 2 अन्य टैंकरों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद एक कैंटर में आग लग गई। हादसे के बारे में बताते हुए नंगल के एसएचओ इंस्पेक्टर पवन कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे हिमाचल (Himachal) की ओर से एक टैंकर लालड़ू जा रहा था। जबकि दूसरा कैमिकल से भरा टैंकर (Chemical Filled Tanker) लुधियाना जा रहा था। इस दौरान भनुपली में चंडीगढ़ की ओर से सोलन से शराब भरकर कैंटर जो कांगड़ा की ओर जा रहा था इस दौरान तीनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई और भयानक आग लग गई।
यह भी पढ़ें: जम्मू के रामबन में सड़क हादसा, हिमाचल के CRPF जवान सहित पांच की गई जान
बताया जा रहा है नगर काउंसिल और बीबीएमबी (BBMB) की फायर ब्रिगेड की गाडियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कैंटर चालक गाड़ी में ही जल चुका था। पवन कुमार चौधरी ने बताया कि कैंटर चालक की पहचान अजय कुमार (25) निवासी बुलेल (ज्वाली) जिला कांगड़ा (Kangra) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी और परिजनों के बयान दर्ज पर अगली कारवाई शुरू कर दी गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कैंटर पहले लालड़ू को जा रहे खाली टैंकर से टकराने के बाद पीछे से आ रहे कास्टिक कैमिकल से भरे टैंकर से टकराया और आग लगने से बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगीं। लोगों ने बताया कि गनीमत यह रही कि आग कैमिकल को नहीं लगीए नहीं तो कस्बा होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

