-
Advertisement
एचपीयू ने यूआईटी में पांच बीटेक कोर्सों का जारी किया शेड्यूल, जाने कब खुलेगा पोर्टल
शिमला। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) ने इस शैक्षणिक सत्र के पांच बीटेक कोर्स (B.Tech courses) में प्रवेश का शेड्यूल (schedule) जारी किया है। यह शेड्यूल एचपीयू ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) में शैक्षणिक सत्र में पांचों बीटेक कोर्स में प्रवेश को लेकर जारी किया है। इसके लिए कल यानि 15 जून से एडमिशन पोर्टल (Admission Portal) खोल दिया जाएगा। अभ्यर्थी 15 जून से दस जुलाई तक आवेदन कर पाएंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पहली बार इन पांचों कोर्स में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए छह-छह सीटें आरक्षित रखी गई हैं। जो तय 60 सीटों के अलावा होंगी। यह सीटें पात्र अभ्यर्थी के ना मिलने पर खाली ही रहेंगी। वहीं इसकी मेरिट भी अलग से बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: HAS परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी, इन Personality Test का शेड्यूल जारी
संस्थान एआईसीटीई के निर्देशों के अनुसार हर कोर्स में दो सीटें मेरिटोरियस छात्राओं के लिएए, तीन सीटें ढाई लाख से कम पारिवारिक आय वाले छात्रों और सभी दिव्यांगों के लिए मुफ्त में कोर्स (Free Course) करने की अलग से सुविधा देता है। संस्थान के निदेशक प्रो, पीएल शर्मा ने कहा कि ऑल इंडिया काउंसिल फार टीचिंग एजूकेशन (एआईसीटीई) ने पांचों बीटेक कोर्स का बैच 2021-22 में बैठाने को मंजूरी दे दी है। इसी के चलते बीटेक आईटी, बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रिकल और बीटेक इलेक्ट्रॅानिक्स एंड कम्यूनिकेशन की इस बार 360 सीटों के लिए यह आवेदन आमंत्रित किए गए है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल लोक सेवा आयोग ने यह रिजल्ट किया आउट
संस्थान ने अभी कोरोना (Corona) महामारी के चलते और शिक्षण संस्थानों के बंद होने के कारण प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) की तिथि तय नहीं की है। इसे बाद में तय कर छात्रों को सूचित किया जाएगा। इन कोर्स में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग में जमा दो की परीक्षा में 50 फीसदी अंक (फिजिक्स और मेथ) विषय के साथए जबकि आरक्षित वर्ग के लिए जमा दो में 45 फीसदी (फिजिक्स और मेथ) प्राप्तांक वाले छात्र पात्र होंगे। हर कोर्स की तय 60-60 सीट के अलावा इन छात्रों से भरी जाएगी। आरक्षित वर्ग के लिए अलग से सीटें रखी गई है। बताया जा रहा है कि अभी तक सीबीएसई और एचपी बोर्ड के बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। जिसके चलते आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ भी सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group