-
Advertisement
Himachal में कोरोना एक्टिव केस 4 हजार से कम, रिकवरी रेट 96.38 फीसदी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज कोरोना (Corona) के 25 मामले आए हैं। वहीं, 668 अब तक ठीक हुए हैं। आज अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान गई है। कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर में दो-दो व सिरमौर, सोलन व ऊना में एक-एक ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 98 हजार 901 पहुंच गया है। अभी 3,780 एक्टिव केस हैं। अब तक एक लाख 91 हजार 709 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,391 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 96.38 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, डेथ रेट 1.70 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 327 मामले और 664 ठीक, 7 की गई जान
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
चंबा (Chamba) व शिमला में पांच-पांच, कुल्लू, मंडी व सिरमौर में चार-चार, सोलन में दो व बिलासपुर में अब तक एक मामला है। मंडी (Mandi) के 188, कांगड़ा के 129, हमीरपुर के 81, शिमला के 68, चंबा में 56, सिरमौर व ऊना (Una) में 35-35, सोलन में 33, कुल्लू में 22 व किन्नौर में 21 ठीक हुए हैं। कांगड़ा (Kangra) में 847, मंडी में 488, चंबा में 464, शिमला में 399, ऊना में 330, हमीरपुर में 274, सोलन में 258, सिरमौर में 248, कुल्लू में 195, किन्नौर में 110, बिलासपुर में 108 व लाहुल स्पीति में 59 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा के 1008, शिमला के 590, मंडी के 378, सोलन के 307, हमीरपुर के 245, ऊना के 236, सिरमौर के 205, कुल्लू के 154, चंबा के 138, बिलासपुर के 76, किन्नौर के 37 व लाहुल स्पीति के 17 लोगों की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal में अभी कोरोना रिकवरी रेट 96 फीसदी पार, आज 648 हुए ठीक
हिमाचल में आज कोरोना के 2,253 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 479 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1,763 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। आज के सैंपल से 11 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 36 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group