-
Advertisement
टैक्सी में एक किलो 259 ग्राम चरस लेकर जा रहा था ये मुंबई वाला , पुलिस ने पकड़ लिया
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बेशक पुलिस ( Police) नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को आए दिन पकड़ रही है लेकिन अभी भी चरस व चिट्टे के साथ लोग पकड़े जा रहा है। इन में हिमाचल ही नहीं बाहरी राज्यों के लोग भी पकड़े जा रहे हैं। इस बीच कुल्लू पुलिस ने मुंबई के रहने वाले युवक से चरस ( Charas) पकड़ी है। यह युवक टैक्सी में जा रहा था कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान उसे चरस के साथ पकड़ लिया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal: फर्जी दस्तावेज बनाकर यूज्ड कारें बेचने के मामले में 3 और धरे
जानकारी के मुताबिक गुरुवार आधी रात को सिंयुड में पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान मणिकर्ण से भुंतर की ओर एक टैक्सी आई। पुलिस ने तलाशी के लिए रोका, इस पर युवक घबरा गया। पुलिस वे शक के आधार पर जब उसकी तलाशी की तो युवक के कब्जे से एक किलो 259 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान 20 वर्षीय मुहम्मद अली सयद निवासी गुरदर्शन सोसायटी लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चरस तस्करी मामले में गुरुवार देर रात को युवक से एक किलो 259 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी इसकी जांच की जा रही है।