-
Advertisement
#WTCFinal : तीसरे दिन भारत 217 पर आल आउट, न्यूजीलैंड महज 116 रन पीछे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के साउथहैंपटन मैदान में खेला जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का यह पहला मौका है, लेकिन इस डब्ल्यूटीसी फाइनल में बारिश बड़ा विलेन बन रहा है। मैच के पहले दिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हुआ था तो दूसरे दिन महज 64.4 ओवर का ही खेल हुआ था। दूसरे दिन भारत ने तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। आज तीसरे दिन के खेल में भारतीय पारी 217 रन पर ऑलआउट हो गई।
Some beautiful drives from Ravindra Jadeja, R Ashwin, Tom Latham and Devon Conway feature in today’s @bharatpeindia Fiery Fours 🙌#WTC21 Final | #INDvNZ pic.twitter.com/SIWjJ9ovn9
— ICC (@ICC) June 20, 2021
भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। इसके अलावा कैप्टन कप्तान विराट कोहली ने 44 रन बनाए तो न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने सबसे ज्यादा 31 रन देकर पांच विकेट झटके। न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो और टिम साउदी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने मात्र एक विकेट खोकर 101 रन बना लिए थे।
ये भी पढ़ें – आईपीएल विजेता फ्रेंचाइजी के खिलाफ बीसीसीआई ने जीती कानूनी लड़ाई
भारत के लिए भी तक केवल रविचंद्रन अश्विन ही अब तक सफल रहे। रविचंद्रन अश्विन ने भी भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके अलावा भारत यदि जल्द न्यूजीलैंड के विकेट नहीं झटक पाता है तो फिर इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ना शुरू हो जाएंगी।
—
Please Find The Attachments.