-
Advertisement
स्विमिंग पूल में एरोबिक्स करते नजर आए धर्मेंद्र, फिटनेस के कायल हुए फैंस
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र आज भी कईयों के दिलों पर राज करते हैं। 60 के दशक में ही-मैन के नाम से पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव हैं कि अपने चाहने वालों को पल-पल की खबर देते रहते हैं। धर्मेंद्र ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्विमिंग पूल में एरोबिक्स करते दिखाई दे रहे हैं। उनका यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। एक्टर ने यह वीडियो इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) पर शेयर किया था जो अभी तक वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 85 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र कितने फिट हैं।
यह भी पढ़ें: विश्व की सबसे पॉपुलर सीरीज में आया “द फैमिली मैन 2” का नाम, IMDb ने जारी की लिस्ट
Friends, Today on this international yoga day … josh aa gaya….I have started my water aerobics in the evening too 🙏 it is a fun to do your aerobics against the current of water 🙏 Hope you will like it 👍 pic.twitter.com/zyLJULQc8O
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 21, 2021
धर्मेंद्र ने यह वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनका यह वीडियो (Video) फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “दोस्तों … आज इंटरनेशनल योग दिवस पर जोश आ गया … मैंने आज शाम से वॉटर एरोबिक्स भी शुरू कर दिया है। पानी की लहरों के बीच एरोबिक्स करने का अपना एक अलग ही मजा है। उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आया होगा।” उनके इस वीडियो पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंट्स द्वारा खूब प्यार दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CP7CRC1nTA_/?utm_source=ig_web_copy_link
इससे पहले धर्मेंद्र ने अपने फार्महाउस का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में बड़े-बड़े पेड़ और काफी खूबसूरत व्यू दिखाई दिया था। धर्मेंद्र इसी तरह के प्यारे वीडियो फैंस के साथ शेयर कर अपनी अपडेट देते रहते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group