-
Advertisement
गडकरी के हिमाचल आने से पहले ही कांग्रेस ने बाहर निकाले हथियार
शिमला। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के हिमाचल आने से पहले ही कांग्रेस ने हथियार बाहर निकाल लिए हैं। गडकरी कल यानी बुधवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में होंगे। उनके दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमेन विधायक हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan) ने प्रदेश में राष्ट्रीय राज मार्गों की खस्ता हालत पर कुछ सवाल खड़े किए हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि गडकरी जो अब फिर से मंडी संसदीय क्षेत्र के उप-चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश के दौरे पर आ रहें है, ने पिछले चुनावों के दौरान अपनी जनसभाओं में प्रदेश को 65 हजार करोड़ के जो 68 राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) दिए थे वह सब आज दिन तक खटाई में पड़े है, उन्हें उस बारे भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।। उन्होंने कहा कि इन सब राजमार्गों की घोषणाएं हवा हवाई साबित हुई है। गडकरी को झूठ बोलने के लिए प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल आएंगे नितिन गडकरी, एनएच सहित अन्य प्रोजेक्टों का करेंगे शिलान्यास
हर्षवर्धन ने कहा है कि शिमला-धर्मशाला फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य भी धीमी गति से चल रहा है और उन्हें नहीं लगता कि यह अपने निर्धारित समय में पूरा हो सकें। उन्होंने कहा है कि गडकरी को प्रदेश में घोषित सभी राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा करते हुए अपनी सभी घोषणाओं को अमली जामा पहनाना चाहिए। हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने अभी तक ना तो इसके विपणन की कोई पुख्ता व्यवस्था ही की है और ना ही मंडियों की ही। उन्होंने कहा है कि बीजेपी (BJP) हमेशा ही किसान व बागवान विरोधी रही है और यही कारण है कि देश का किसान व बागवान कृषि के तीन काले कानूनों को लेकर पिछले छह महीनों से सड़कों पर बैठा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस (Congress) हमेशा ही किसानों, बागवानों व आम लोगों की हितकारी रही है और इनके हितों से कभी भी खिलवाड़ सहन नही करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…