-
Advertisement
सीएम जयराम का विपक्ष पर वार – वो नहीं हम तय करेंगे हमें क्या करना है
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए धर्मशाला में दो दिवसीय कार्ययोजना बैठक का आयोजन किया जाना है जिसके लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष धर्मशाला पहुंचे। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) सहित कई बड़े नेता वहां मौजूद हैं इसी बीच सीएम जयराम ने पत्रकारों से बातचीत की। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बैठक में रणनीति बनेगी और आगे की योजना को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा होगी। मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा कि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सीएम की अधिकारियों पर पकड़ नहीं है इस पर सीएम जयराम ने तीखे स्वर में जवाब दिया। सीएम ने कहा कि विपक्ष में सभी ऐसे ही कहते हैं और सवाल उठाते हैं। विपक्ष अपनी भूमिका निभा रहा है।
यह भी पढ़ें:उप चुनाव से पहले बीजेपी दिग्गज धर्मशाला डटे, महत्वपूर्ण विषयों पर होगा मंथन
हम भी जब विपक्ष में थे तो अपनी भूमिका निभाते थे और नेताओं के खिलाफ बयानबाजी किया करते थे लेकिन विपक्ष (Opposition) के कहने पर कुछ नहीं होता है, विपक्ष का काम कहना है। विपक्ष तय नहीं करेगा हम तय करेंगे हमें जो करना है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक कपूर एवं राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे। आज से बीजेपी की दो दिवसीय कार्ययोजना बैठक होटल फार्च्यून पार्क मोक्षा में प्रारंभ होने जा रही है। बैठक के लिए सीएम जयराम ठाकुर, राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल भी धर्मशाला पहुंच गए हैं। कार्ययोजना बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा।