-
Advertisement
कुल्लू पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, कल नितिन गडकरी के करेंगे मुलाकात
कुल्लू। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) शुक्रवार शाम को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने कुल्लू पहुंचे। करीब सवा 5 बजे सीएम मनोहर लाल खट्टर एयरक्राफ्ट से भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे। भुंतर एयरपोर्ट पर कुल्लू पुलिस (Kullu Police) के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर का काफिला नग्गर के समीप बरनोट गांव में एक निजी कॉटेज में पहुंचा यहां वह रात्रि ठहराव करेंगे। वहीं शनिवार को हरियाणा के सीएम नग्गर स्थित बडागढ़ रिजॉर्ट में ठहरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के मुलाकात कर सकते हैं। मनोहर लाल खट्टर कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बैठक करेंगे। फिहलाल आधिकारिक तौर पर सीएम के दौरे को लेकर जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के विकासात्मक योजनाओं को लेकर नितिन गडकरी से चर्चा करेंगे। मनाली आने के बाद मनोहर लाल खट्टर नग्गर के ठंडी वादियों के साथ ऊझी घाटी की हसीन वादियों का भी आनंद उठाएंगे। हरियाणा के सीएम अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) का भी रुख कर सकते हैं। उनके कुल्लू दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…