-
Advertisement
जेपी नड्डा ने अपने पुराने साथियों से की मुलाकात, चाय के साथ पकौड़ों का भी चखा स्वाद
बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) बिलासपुर पहुंच गए हैं। जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर (Bilaspur) के लुहणू मैदान पहुंचे। यहां पर सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। यहां से जेपी नड्डा जब जिला मुख्यालय से अपने घर विजयपुर के लिए रवाना हुए तो अचानक कंदरौर के घुमाणी चौक पर उनका काफीला रूक गया। यहां उन्होंने अपने पुराने दोस्तों के साथ गपशप की। उन्होंने अपने कुछ पुराने दोस्तों के साथ चाय (Tea) की चुस्कियां ली और पकौड़ों का भी स्वाद भी चखा। इस मुलाकात (Meet) से वह काफी खुश हैं। जेपी नड्डा ने इस दौरान अपने कुछ पुराने साथियों को नाम से पुकार कर उनका हालचाल जाना और अपने पुराने दिनों को याद किया। इस मौके पर उनके साथ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, सीएम जयराम के कानूनी सलाहकार जमवाल और सदर विधायक सुभाष ठाकुर सहित झंडुता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Kullu दौरे के बीच शिमला जाएंगे जयराम, फिर सासे के लिए भरेंगे उड़ान
बता दें कि जेपी नड्डा विजयपुर में पिता प्रो.नारायणलाल नड्डा के 98वें जन्मदिवस की खुशियों में शरीक होने के लिए बिलासपुर आएं हैं। जेपी नड्डा रविवार को विजयपुर में ही रात्रि ठहराव करेंगे। दिन के समय में परिवार के बीच रहेंगे और पांच जुलाई को कुल्लू रवाना होंगे। कुल्लू में मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर एक अहम बैठक रखी गई हैए जिसमें उपचुनाव को लेकर गहन चर्चा की जाएगी। दावेदारों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group