-
Advertisement
हिमाचल में पर्यटकों की बाइक हुई अनियंत्रित, दो की हालत गंभीर
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन कोई हादसा ना हो।ताजा मामला कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल का है, यहां पर औट-लुहरी नेशनल हाईवे-305( Aut-Luhri NH) घियागी में बाइक अनियंत्रित होकर हादसे( Accident) का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार महिला पुरुष पर्यटक गंभीर रूप से घायल ( Injured) हो गए हैं। लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी जिसके बाद बंजार अस्पताल( Banjar Hospital) से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों गंभीर घायल पर्यटकों को ईलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को क्षेत्रीय स्तर कुल्लू रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में समाई पिकअप वैन, एक की मौत
कुल्लू जिला 108 एंबुलेंस सर्विस के प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि बाइक में सवार दो पर्यटक जलोड़ी जोत से बंजार की तरफ आ रहे थे कि घियागी के पास उतराई में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। दोनों पर्यटकों को पैर व हाथ में गंभीर चोटे आई है। उन्होंने कहा कि चोट गहरी होने के कारण उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया है, वही पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी जुटा रही है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…