- Advertisement -
राजगढ़/शिमला। जिला सिरमौर और शिमला में दो सड़क हादसे ( Road accident) पेश आए जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है। जिला सिरमौर (Sirmaur) के राजगढ़ उपमंडल में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान गई है। हादसा राजगढ़ से महज 6 किलोमीटर दूर मटलानी के समीप बीती देर रात पेश आया। जानकारी के अनुसार राजगढ़-सोलन सड़क पर मटनाली के पास एक पिकअप (एचपी16ए-1538) गहरी खाई में गिर गई। हादसा सुनसान जगह पर हुआ जिस कारण किसी को इसकी सूचना तक नहीं मिल पाई। हादसे की जानकारी सुबह के समय लोगों को मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में मारे गए युवकों की पहचान स्थानीय निवासी संदीप कुमार व चेतन चावला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ये लोग चंडीगढ़ में सेब बेचने के बाद घर वापस लौट रहे थे। उधर, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर हादसे की जांच कर रही है।
वहीं, जिला शिमला (Shimla) के ननखड़ी में एक बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। प्रधान कंगाली बालटी ने पुलिस स्टेशन ननखड़ी को सूचना दी कि ननखड़ी में एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। हादसे में मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है वहीं हादसे के कारणों का भी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -