-
Advertisement
हिमाचल के नाहन में फूड इंस्पेक्टर की दबिश, 5 खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन के नया बाजार में फूड इंस्पेक्टर (Food Inspector) ने राशन डिपो का औचक निरीक्षण किया। जिला खाद्य निरीक्षक सुनील शर्मा ने राशन डिपो का औचक निरीक्षण (inspection) कर कई पदार्थों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे। बुधवार सुबह सुनील शर्मा के नेतृत्व टीम ने नया बाजार स्थित जिला को ऑपरेटिव फेडरेशन सोसायटी की दुकान से खाद्य पदार्थों के सैंपल कलेक्ट किए। इन सैंपलों में सरसों तेल, आटा, चावल, मालका व उड़द की दाल शामिल हैं। इन सभी सैंपलों को लेकर प्रयोगशाला (Laboratory) में जांच के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में उद्योग के निरीक्षण की एवज में 4500 रुपए रिश्वत लेते धरा प्रबंधक
मामले पर जिला खाद्य निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि 5 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सैंपल इसलिए लिए गए हैं, ताकि संबंधित खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को जांच की जा सके। जिससे यह पता चले कि ये पदार्थ लोगों के लिए सुरक्षित हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि विभाग समय-समय पर इस तरह के सैंपल क्लैक्ट करते रहता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page