-
Advertisement
मंडी के नवीन ठाकुर की घर वापसी तय, अपने कंपनी वर्करों संग डेनमार्क की फ्लाइट में बैठे
मंडी। अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे नवीन ठाकुर (Navin Thakur) के परिजनों की टेंशन खत्म हो गई है। तीन दिन से काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर विमान का इंतजार खत्म हो चुका है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले के सरकाघाट निवासी नवीन ठाकुर और उनके 90 साथियों को राहत मिल गई है। भारतीय समयानुसार शाम सात बजे नवीन ठाकुर और उनके 90 साथियों की फ्लाइट उड़ान भरेगी। खास बात यह है कि नवीन सहित 90 कर्मियों को काबुल से सुरक्षित निकालने की व्यवस्था डेनमार्क (Denmark) की डेनिस कंपनी ने की है। ये सभी लोग इसी कंपनी में काम करते थे। नवीन कंपनी में सुरक्षा अधिकारी के पद पर हैं। डेनमार्क पहुंचने के बाद सभी के स्वदेश पहुंचने की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फंसे दो हिमाचली युवक, परिजनों ने सीएम जयराम को किया फोन
परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे
नवीन के वतन वापसी की जानकारी मिलते ही परिजन राहत की सांस ले रहे हैं। इस मौके पर नवीन की मां पदमा देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पल उनके लिए बेहद सुखद है। उन्होंने बताया कि कई दिन से इसी बात की टेंशन थी कि नवीन सकुशल भारत लौटेगा या नहीं, लेकिन साथ में बेटे से दोबारा मिलने का विश्वास भी था। उन्होंने भगवान से नवीन के सकुशल घर वापसी की प्रार्थना की है। बता दें कि नवीन पिछले तीन दिन से काबुल एयरपोर्ट पर फंसे थे। लंदन की फ्लाइट में जगह नहीं मिलने के कारण वे उसपर सवार नहीं हो सके थे। एयरपोर्ट पर उन्हें खाने की दिक्कत आ रही थी। बस वतन वापसी की उम्मीद के बदौलत वे भूख और प्यास को मात दे रहे थे। एयरपोर्ट पर बिस्किट ही 55 डालर भारतीय मुद्रा में 4000 रुपये तक मिल रहे थे। नवीन ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बताया था कि शाम तक फ्लाइट नहीं आई थी। वह एयरपोर्ट पर ही मौजूद थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group