-
Advertisement
पूर्व विधायक संजय रत्न ने राकेश पठानिया के विवादित बयान पर कही ये बात
रविंद्र चौधरी/ ज्वालामुखी। ज्वालामुखी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय रत्न (Sanjay Ratna) ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार (BJP Government) के मंत्री व विधायक अपनी मानसिकता खो चुके हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) ने कांग्रेस पार्टी व बीजेपी के पूर्व सांसद स्व रामस्वरूप शर्मा के बारे में गलत टिप्पणी की है।
बीजेपी सरकार के मंत्री कुछ नहीं कर पा रहे
संजय रत्न ने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री कुछ कर नहीं पा रहे हैं। इस वजह से उनका गुस्सा निकल रहा है। मंच पर या किसी कार्यालय में जा कर अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। अधिकारियों को डरा धमका रहे हैं। बीजेपी सरकार में हिमाचल विकास के नाम पर पिछड़ चुका है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने रामस्वरूप शर्मा के मौत के कारणों को जानना चाहा और विधानसभा साभा वॉकआउट किया, तो वन मंत्री ने सारी हदें लांघ दी और गलत टिप्पणी कर बैठे।
अनुराग नहीं लाए कोई सौगात
संजय रत्न ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से कहा है कि अपने मंत्रियों और विधायकों पर थोड़ा अंकुश लगाएं। बताए कि किसी भी पब्लिक प्लेस या कार्यलय में शालीनता से पेश आएं और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। उन्होंने ज्वालामुखी के विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि नगर परिषद के पुराने कार्यलय में जाकर जो उन्होंने अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया और चारपाई के लिए लताड़ लगाई वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें शालीनता से पेश आना चाहिए था। संजय रत्न ने कहा कि अनुराग ठाकुर इस समय कैबिनेट मंत्री हैं, लेकिन वे हिमाचल आये तो अपने साथ कोई सौगात नहीं लाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page