-
Advertisement
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल की जनता के लिए लिखा खुला पत्र
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of opposition) ने हिमाचल (Himachal) की जनता के नाम महंगाई को लेकर खुला पत्र लिखा है। मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा कि महंगाई ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है और बीजेपी सत्ता के नशे में मस्त है। महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
आज मुंह सील कर बैठें हैं बीजेपी के नेता
उन्होंने पत्र के जरिए कहा कि यूपीए सरकार के समय 60 रुपए डीजल पेट्रोल पर रोष प्रदर्शन करने वाले बीजेपी के नेता आज पेट्रोल के दाम 100 रुपए होने पर मुंह सील करके बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दाम 500 रुपए होने पर गले में रसोई गैस सिलेंडर डालकर प्रदर्शन करने वाले 900 रुपए से ऊपर सिलेंडर पर भी चुप हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महंगाई के मुद्दे पर जनता के साथ है।
यह भी पढ़ें: मंत्री मार्कंडेय पर हो दर्ज FIR, सीएम जयराम के कार्यक्रम में लात-घूसे चलना हुआ आम
जनता जागे और देखें
मुकेश ने कहा कि प्रदेश की जनता जागे और देखें कि किस प्रकार से पेट्रोल, डीजल रसोई गैस के दाम, सरसों के तेल, दालें, सब्जियां सब महंगी हो गईं हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई ने अनेक सरकारों को बदला है। बीजेपी को ये गुरुर नहीं होना चाहिए कि जनता उन्हें नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा कि घमंड तोड़ना जनता जानती है। उन्होने कहा कि मैं जनता की चिंता में अपने आप को सम्मिलित कर रहा हूं, मैं जानता हूं कि किस प्रकार से महंगाई के बोझ से जनता की जेब पर फर्क पड़ रहा है, घर का बजट खराब हो रहा है।
सरकार ने जनता पर बोझ लाद दिया
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार केवल और केवल हिमाचल प्रदेश की जनता पर महंगाई का बोझ लाद रही है। मुकेश ने कहा कि उचित मूल्य की दुकान में जहां वीरभद्र सिंह ने सस्ता राशन शुरू किया था। वहां भी रेट बढ़ा दिए गए हैं, जनता को राहत कहां मिलेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस महंगाई के विरुद्ध कार्यकर्ता भी जनता भी खड़ी हो।