-
Advertisement
अनुराग ठाकुर बोले: भाला क्रिकेट के बल्ले की तरह हो जाएगा प्रसिद्ध
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister of sports Anurag Thakur) ने शुक्रवार को चार पैरालंपिक (Paralympic) पदक विजेताओं का सम्मान किया जिसमें भाला फेंक एफ 64 के स्वर्ण पदक विजेता (Gold Medalist) सुमित अंतिल शामिल हैं। खेल मंत्री ने इस दौरान उम्मीद जताई कि भाला भारत में क्रिकेट के बल्ले की तरह ही लोकप्रिय हो जाएगा। केंद्रीय ख्रेल मंत्री अनुराग का बयान ऐसे समय आया है जब नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चार पैरा एथलीटों ने भाला फेंक इवेंट में पदक जीते हैं।
यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिकः हाई जंप में प्रवीण कुमार ने जीता रजत पदक, प्राची यादव फाइनल में पहुंचीं
केंद्रीय ख्रेल मंत्री अनुराग ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि भारत में भाला अब क्रिकेट के बल्ले (Cricket Bat) की तरह प्रसिद्ध होगा। एथलीट्स देवेंद्र झाझरिया (भाला फेंक एफ46 रजत पदक), योगेश काथुनिया (डिस्कस थ्रो एफ56 रजत) और शरद कुमार (ऊंची कूद टी 63 कांस्य पदक) यहां बैठे हैं।” उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर भारत ने चार पदक जीते और इससे अच्छी श्रद्धांजलि मेजर ध्यान चंद जी को नहीं मिल सकती। एथलीटों ने काफी मेहनत की है। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रोत्साहन ने भी बड़ी भूमिका निभाई है।”
खेल मंत्री ने कहा, “सरकार ने देश में खेल इकोसिस्टम में सुधार किया है और वो टॉप्स स्कीम के तहत एथलीटों का समर्थन करती रहेगी।” खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और मंत्रालय के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।
— आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group