-
Advertisement
बोली विपल्व ठाकुर- नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
धर्मशाला। सोमवार को कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक समिति की बैठक विप्लव ठाकुर (Viplav Thakur) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें शिकायतों पर गहन मंथन किया गया। अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने अनुशासन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा है कि नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: दलित हत्याकांड: कल कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, राज्यपाल से करेंगे न्यायिक जांच की मांग
अनुशासन है जरूरी
विपल्व ठाकुर ने कहा कि अनुशासन सबके लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि समिति के सभी सदस्यों को जिलावार जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो इन जिलों से संबंधित पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनकर उस पर अमल करेंगी। उसके बाद किसी भी शिकायत पर पूरे गुणदोष के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
नियम सबके लिए बराबर
विपल्व ठाकुर ने कहा कि बड़े से बड़ा नेता हो, या छोटे से छोटा, नियम सबके लिए बराबर है। विप्लव ने बताया कि वह स्वंय कांगड़ा और शिमला जिलों से संबंधित कांग्रेस पार्टी (Congress) की शिकायतों को देखेगी, जबकि विधायक मोहन लाल ब्राक्टा सोलन, सिरमौर, केवल सिंह पठानियां सचिव सदस्य के साथ-साथ मंडी व हमीरपुर, चेतराम ठाकुर किन्नौर, लाहौल स्पिति व कुल्लू, संजय अवस्थी ऊना, चम्बा व बिलासपुर का कार्य को देखेंगे। विप्लव ठाकुर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी नेताओं, पदाधिकारी, अग्रणी संगठन और कांग्रेस पार्टी के सभी विभागों से कहा गया है कि उन्हें अपने किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम की पूर्व सूचना संबंधित जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को देनी होगी।