-
Advertisement
पहली बार सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर
मुंबई | भारतीय सूचकांक 24 सितंबर को पॉजिटिव नोट पर खुलने के साथ ही, सेंसेक्स पहली बार 60,000 को पार कर गया और निफ्टी ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों से शुक्रवार को सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 60,000 के पार खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत भी रिकॉर्ड स्तर पर हुई। कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ऑलटाइम हाई 60333 के स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 310 अंकों की बढ़त के साथ 60196 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 81 अंक चढ़कर 17900 के पार हो गया है। बाजार मे रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों की दौलत 1.40 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। साथ ही, बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 263 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति में तेजी नजर आ रही है। हालांकि, टाटा स्टील, एचयूएल, टाइटन, एचडीएफसी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी है।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group