-
Advertisement
हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, साच पास में गाड़ियों की आवाजाही ठप
हिमाचल अभी अभी। हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। इसी के साथ ऊंची चोटियों पर हिमाचल का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. लाहौल स्पीति और किन्नौर की ऊंची पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ है। चोटियों पर हिमपात होने से निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: मानसून के आखिरी दौर में भारी बारिश, कई जगहों पर गिरे पेड़, अब तक 411 लोगों की मौत
अनुमान लगाया जा रहा है आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा. इसीके साथ चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में बुधवार को हिमपात हुआ है। मौसम बिगड़ने से तापमान में गिरावट आ है। इस कारण ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। पांगी के मुख्यालय किलाड़ को जिला मुख्यालय चंबा के साथ जोड़ने वाले साच पास पर भी हिमपात हुआ है, जिस कारण साच पास पर गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है। पांगी घाटी की ओर से चंबा व चंबा से पांगी की ओर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपकों बता दें कि किलाड़-चंबा वाया साच पास बस सेवा 15 अक्टूबर तक चलती है। सितंबर में बर्फबारी तो होती है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग को बहाल कर दिया जाता है, जबकि 15 अक्टूबर के बाद उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group