-
Advertisement
Corona Update: 8 साल के बच्चे सहित चार की गई जान, आज 202 लोग कोरोना संक्रमित
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) घातक होने लगा है। शनिवार को चार कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की जान गई है। मृतकों में एक 8 साल का बच्चा भी शामिल है। यह बच्चा कांगड़ा जिला का रहने वाला था। वहीं आज कांगड़ा जिला में कोरोना विस्फोट हुआ है। कांगड़ा में आज 103 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज 202 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 164 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) लोग आज ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 2 लाख 18 हजार 202 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से 2 लाख 12 हजार 736 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3650 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में 1800 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं।
आज किस जिला में कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज 202 कोरोना मामलों में 103 अकेले कांगड़ा जिला से सामने आए हैं। कांगड़ा में 103 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसी तरह से मंडी में 30, बिलासपुर में 22, ऊना में 19, शिमला (Shimla) में 18, कुल्लू में 4, सिरमौर में 2, सोलन में 2, चंबा में 1 और किन्नौर में भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक हमीरपुर जिला से 37 लोग, कांगड़ा (Kangra) जिला से 29 लोग, मंडी से 27, बिलासपुर से 25, शिमला से 24, ऊना से 8, सोलन से 4, कुल्लू से 4, लाहुल स्पीति से 3, चंबा से 2 और सिरमौर जिला से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: महिला कान्सटेबल की युवक के साथ FB पर हुई दोस्ती, फिर बर्थ-डे पार्टी में हुआ गैंगरेप
आज 9 हजार के करीब सैंपल की हुई जांच
हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग ने 9 हजार के ही करीब लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच को लिए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 8968 लोगों के सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 127 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि 8757 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 84 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
आज दो जिलों में चार लोगों की गई जान
हिमाचल में आज कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 8 साल के बच्चे की जान चली गई है। आज प्रदेश में चार लोगों की मौत हुई है। यह मौतें कांगड़ा और हमीरपुर जिला में हुई है। कांगड़ा जिला में एक आठ साल के बच्चे और 75 वर्षीय पुरुष की कोरोना ने जान ले ली है। इसी तरह से हमीरपुर में 70 वर्षीय महिला जबकि 83 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group