-
Advertisement
हिमाचल: लाल परी के नशे में पूर्व सैनिक ने किया हंगामा, हाथों-पैरों से पकड़कर थाने ले गई पुलिस
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में शराब के नशे में धुत्त एक पूर्व सैनिक ने जमकर बवाल (Ruckus) मचाया। मामला सुंदरनगर शहर से सामने आया है। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची सुंदरनगर थाना पुलिस ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मियों से ही उलझ गया और बदतमीजी करने लग पड़ा। थाने के समक्ष भी उसने पुलिस और अन्य लोगों की मौजूदगी में खूब बवाल किया। ऐसे में पुलिस को उसे हाथों व पैरों से पकड़कर थाना परिसर तक लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः बेटे को चिट्टे के साथ पुलिस ने पकड़ा तो सदमे में पिता ने त्याग दिए प्राण
मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर (Sundernagar) पुलिस थाना को एक स्थानीय व्यापारी राजकुमार का फोन आया कि सुंदरनगर के सलाह क्षेत्र निवासी प्रेमसुख शराब के नशे में कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर उसकी दुकान पर आकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत मिलने पर सब इंस्पेक्टर देवराज की अगवाई में पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई। इस दौरान पुलिस की टीम ने उसे समझाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह मानने के बजाए पुलिस कर्मियों (Police Employee) से ही उलझ पड़ा। यहीं नहीं पुलिस टीम के सामने ही आरोपी ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। बताया जाता है कि इस दौरान वहां उपस्थित आरोपी के परिवार के सदस्यों ने भी उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की भी बात नहीं मान रहा था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बाइक चोर युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन बाइकें भी कीं बरामद
ऐसे में जब पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर थाना परिसर में ले जाने का प्रयास किया तो स्वयं को ही चोटें पहुंचाने लग पड़ा। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए पुलिस को उसे जबरन पकड़कर थाना परिसर में ले जाना पड़ा। डीएसपी सुंदरनगर (DSP Sundernagar) दिनेश कुमार ने बताया कि दुकानदार की शिकायत मिलने और हुड़दंग मचाने के आरोप में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। आरोपी का मेडिकल करवाया गया है और शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page