-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ घर पर पहुंच रही मोबाइल वोटिंग टीम
मंडी। निर्वाचन आयोग (Election Commission) के द्वारा मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, गंभीर बीमारी से ग्रसित और दिव्यांगजनों के लिए उनके घर द्वार ही मतदान (Voting) करने की सुविधा दी जा रही है। बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। और सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल वोटिंग टीमों के जरिए पोस्टल बैलेट से वोटिंग करवाई जा रही है। यह कार्य 20 अक्टूबर से शुरू हो गया है जो 27 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगा। इस दौरान पूरे मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के पंजीकृत 42 हजार 604 मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी जा रही है।
यह भी पढ़ें:कौल की बड़ी बातः ब्रिगेडियर को उसकी पंचायत में ना हरा सका तो राजनीति से लूंगा संन्यास
इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 27,030 और 15,574 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इस अभियान के दौरान मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में पहुंची मोबाइल वोटिंग टीम ने यहां पर मौजूद 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के घर पहुंच कर पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ पोस्टल मत पत्र डलवाए। टीम में मौजूद अधिकारी विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें चुनाव आयोग के द्वारा यह कार्य सौंपा गया है, जिसे पूरा करने के लिए उनकी टीम भरसक प्रयास कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…