-
Advertisement
हिमाचल: राशन डिपो के बाहर लगी लंबी कतार, सर्वर डाउन होने के चलते सब परेशान
ऊना। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना जिले में पीडीएस प्रणाली (PDS) के तहत वितरित किया जाने वाला राशन लोगों के लिए टेढ़ी खीर बनता जा रहा है। हालत यह है कि महीने के आखिरी दिन चल रहे हैं और अभी भी लोगों को राशन वितरण नहीं किया जा सका है। राशन वितरण के लिए लगाई गई मशीनें सर्वर डाउन होने के चलते ठप पड़ी हुई हैं। वहीं, बायोमेट्रिक मशीनों पर फिंगरप्रिंट नहीं लगने के चलते लोगों में राशन भी नहीं बांटे गए हैं। हालांकि, लोगों की पेरशानियों को देखते हुए डिपो संचालकों ने पुरानी मैन्युअल पद्धति के आधार पर ही राशन वितरण करना शुरू कर दिया है। जबकि राशन कार्ड होल्डर (Ration Card Holder) को महीने के अंतिम दिन से पहले आकर पीओएस मशीन पर अपना फिंगरप्रिंट देना अनिवार्य है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लागू की गई फिंगरप्रिंट बेस्ड राशन वितरण प्रणाली लोगों के साथ-साथ डिपो होल्डर के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है। हालत यह है कि कई दिनों से सर्वर डाउन होने के चलते राशन डिपो में स्थापित की गई मशीनें सफेद हाथी बन चुकी हैं। वहीं, इससे डिपो होल्डर को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: राशन डिपो में स्टॉक देरी से पहुंचाने पर कंपनियों को देना होगा जुर्माना
राशन वितरण करने में आ रही है परेशानी
डिपो संचालक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा राशन डिपो में स्थापित की गई पीओएस मशीनें कई दिन से बार-बार सर्वर डाउन होने के कारण नहीं चल रही है। जिसके चलते जिले भर के डिपो संचालकों को राशन वितरण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सर्वर डाउन होने के चलते यह मशीनें बंद रहती हैं। जिसके चलते लोगों को राशन नहीं वितरित किया जा पाता। उन्होंने कहा कि राशन डिपो की सेल को किसी भी सूरत में बंद नहीं किया जा सकता जिसके चलते संचालकों को मैनुअल तरीके से रिस्क लेते हुए राशन वितरण करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस समस्या का स्थाई समाधान करते हुए डिपो संचालकों के साथ-साथ राशन लेने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं के लिए भी सरल सिस्टम बनाया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group