-
Advertisement
हिमाचल: दिवाली पर घर आ रहे हैं तो सर्दी, खांसी, बुखार से बचें, एचआरटीसी बस में नहीं मिलेगी सीट
शिमला। दिवाली पर बाहरी राज्यों में रह रहे लोग अगर दिवाली पर घर आने की सोच रहे हैं तो सर्दी, खांसी, बुखार से बच कर रहें। इन बीमारी वालों को एचआरटीसी की बस में नहीं बैठने दिया जाएगा। जी हां कोरोना (Corona) नियमों को देखते हुए एचआरटीसी ने यह फैसला लिया है। एचआरटीसी हिमाचल मंे दिवाली पर बाहरी राज्यों में रह रहे लोगों के लिए कल से अतिरिक्त बसें चलाएगा। फिलहाल एचआरटीसी (HRTC) ने 212 बसों को चलाने का फैसला किया है। इस बीच अगर सवारियों की संख्या में बढ़ौतरी होती है तो बसों की संख्या भी सवारियों के हिसाब से बढाई जाएगी। परिवहन निगम मंगलवार से बाहरी राज्यों से हिमाचल (Himachal) और राज्य से बाहरी राज्यों के लिए इन स्पेशल बसों का संचालन करेगा। निगम प्रबंधन की ओर से इसका शेड्यूल तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में इस दिन होगी कैबिनेट बैठक, कोरोना बंदिशों और स्कूलों पर होंगे फैसले
परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार दिवाली के दिन चार नवंबर को भी एचआरटीसी ऑन डिमांड बसें दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी के लिए भेजेगा। निगम प्रबंधन ने लोगों से दिवाली (Diwali) के दौरान बस अड्डों पर कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। दिवाली पर शाम को 5 बजे के बाद बसें नहीं चलेंगी। लांग रूट पर चलने वाली बसों को क्लब कर चलाया जाएगा। बसों में सीट के मुताबिक ही सवारियों को बैठना होगा। बसों के भीतर सवारियां खड़ी नहीं रहेंगी। परिवहन निगम ने चालक परिचालकों को निर्देश दिए है कि वह बिना मास्क के सवारियों को ना बैठाया जाए। इसके अलावा जिस व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत हो, उसे बस में बैठने के लिए मना करें।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page