-
Advertisement
HPPSC ने एचएएस मुख्य परीक्षा सहित इन परीक्षाओं का जारी किया शेड्यूल, जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने प्रदेश में नवंबर और दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के एग्जाम और स्क्रीनिंग टेस्ट का अस्थाई शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है। ये सभी परीक्षाएं 17 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेंगी। इसमें प्रमुख एचएएस की परीक्षा (HAS Exam) है जो 15 दिसंबर से 18 दिसंबर और 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: 10वीं व 12वीं की टर्म परीक्षाओं के लिए 2113 केंद्रों का चयन, लगेंगे CCTV
बता दें कि सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (Senior Scale Stenographer) का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 17 नवंबर को होगा। वहीं, एसएएस (एसएडी) परीक्षा 22 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेंगी। असिस्टेंट ऑफिसर (फाइनांस) की परिक्षा 28 नवंबर को प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा एई (सिविल) एचपीपीसीएल की ऑफलाइन परिक्षा 5 दिसंबर को होगी। जबकि आरएफओ (मुख्य) लिखित परीक्षा 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, असिस्टेंट आॅफिसर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (लॉ) का सीबीटी 11 दिसंबर, एई (इलेक्ट्रिकल) एचपीपीसीएल का 12 दिसंबर, एई (इलेक्ट्रिकल) एचपीपीटीसीएल का 13 दिसंबर, एई (सिविल) एचपीपीटीसीएल का 14 दिसंबर को प्रस्तावित किया गया है। एचपीएएस (मुख्य) लिखित परिक्षा-2020 15 दिसंबर से 18 दिसंबर और 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group