-
Advertisement
हिमाचल: वैक्सीनेशन कैंप से लौट रहे डॉक्टर की खाई में गिरी कार, गई जान
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चांजू-नकरोड़ संपर्क मार्ग पर चमयाग के पास एक युवा चिकित्सक (doctor) की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार के माध्यम से वैक्सीनेशन कैंप से चिकित्सक वापिस आ रहा था। मृतक की पहचान अंकुश पुत्र धर्म चंद निवासी वार्ड नंबर तीन जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वाहन चालक की मौत
जानकारी के अनुसार, यह वाकया गुरुवार को सुबह के वक्त सामने आया। चिकित्सक वैक्सीनेशन कैंप से वापिस आ रहा था। इसी दौरान चमयाग कैंची मोड़ के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी गिरने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल चिकित्सक को तीसा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरूल कुमार ने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।